*बागपत:-कोतवाली बडौत इलाके में गौकशी के बाद मचा हड़कंप, लोगो मे आक्रोश व्याप्त*देवेंद्र चौहान
बोहला पुलिस चौकी से चंद दूरी पर जंगलो में कटे मिले दो गौवंशो के अवशेष, नगरपालिका बडौत चेयरमेन व भाजपा नेता अमित राणा ने पुलिस पर लगाया गौकशी पर लगाम नही लगाने का आरोप,
दो माह पूर्व भी इसी जगह पर गौकशी होने पर पुलिस चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी थी गाज,
सीओ बड़ौत ने कहा - जांच कर जल्द ही दोषियों पर होगी कारवाई, कोतवाली बडौत क्षेत्र के लुहारी गांव के जंगलो का मामला ।