बागपतरमाला सहकारी चीनी मिल में कार्रवाई जारी, अब सीसीओ का हुआ तबादला मिल का विस्तारीकरण के बाद सुचारू रूप से ना चल पाना अधिकारियों के लिए बना सिरदर्द देवेंद्र चौहान रमाला
विस्तारीकरण के बाद चीनी मिल का सुचारू रूप से न चल पाना, चीनी मिल अधिकारियों का बना सिरदर्द
लखनऊ से चल रही है जांच, पिछले महीने ही प्रधान प्रबन्धक भी बदले गए थे। नजीबाबाद मिल से आए अजय यादव अब रमाला चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी होंगे।