बंगाल में सरकार बनी तो अधिकारियों को मुर्गा बना पूछेंगे -अब तेरा क्या होगा कालिया - विजयवर्गीय
कोलकाता (पलपल इंडिया डॉट कॉम। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम अधिकारियों को मुर्गा बना देंगे। हमने बहुत सारे अधिकारियों की लिस्ट बनाई है, जिन्हें हम मुर्गा बनाने वाले हैं। भाजपा नेता ने कहा कि अभी के सरकारी अधिकारी अगर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया तो हमने भी कोई चूड़ी नहीं पहन रखी है। हम शराफत से काम करते हैं इसका मतलब ये नहीं हमें मर्यादा तोडऩे नहीं आता।