भारत में आजकल कैसे-कैसे जोक चलने लगे हैं देखो एक दंपत्ति और उसके बच्चे आपस में कैसे कर रही है हंसी ठिठोली पढ़ो देखोपति आफिस से लौटा तो हमेशा की तरह पत्नी से बोला, "जानु, कैसी हो ?"
पत्नी बोली, "ठीक हूं मगर आप मुझे आज से जानु कहकर मत बुलाया करो, इसमें जे एन यू की बू आती है।"
पति बोला, "ठीक है, तुम भी मुझे आप कहना छोड़ दो, क्योंकि इसमें आम आदमी पार्टी की बू आती है।"
पत्नी फिर बोली, "और छोटे बेटे का नाम बदलवा दो, कन्हैया नाम बहुत बदनाम हो चुका है।"
बड़ा बेटा सुन रहा था, वह बोला,
"पापा, जब नाम बदलवाने जाओ, तो मेरा नाम भी बदलवा देना। अब राहुल नाम अच्छा नहीं लगता। मेरी क्लास के बच्चे मुझे पप्पू पप्पू कह कर चिढ़ाने लगे हैं।"
भारत में आजकल कैसे-कैसे जोक चलने लगे हैं देखो एक दंपत्ति और उसके बच्चे आपस में कैसे कर रही है हंसी ठिठोली पढ़ो देखोपति आफिस से लौटा तो हमेशा की तरह पत्नी से बोला, "जानु, कैसी हो ?