भारतीय रेल विभागरेलवे क्वार्टर किराये पर देने वाले रेलकर्मियों पर होगी घड़ी कार्रवाई
जबलपुर (पलपल इंडिया डॉट कॉम)। रेलवे क्वार्टर किराये और लीज पर देना रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ रेलवे कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। इस बारे में रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर स्थापना अनिता गौतम ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में आदेश पश्चिम मध्य रेलवे पहुंच चुका है।
रेलवे बोर्ड ने 8 जनवरी को जारी आदेश में कहा है कि रेलकर्मचारी को मकान उसके रहने के लिए दिया जाता है। कर्मचारी यदि क्वार्टर का दूसरा उपयोग करता है या दूसरे को देता है तो वह रेलवे नियमों के खिलाफ है। रेलकर्मचारी अपने नाम आवंटित मकान को दूसरे को किराये पर नहीं दे सकता। लीज पर नहीं दे सकता। रेलवे क्वार्टरों के मामले में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किए हैं। इंडियन रेलवे के सभी मंडलों के डीआरएम को रेलवे क्वार्टर किराये पर देने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है। सभी जोनल रेलवे के अधिकारियों को भी शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही कार्रवाई की रिपोर्ट सभी जोनल रेलवे को 17 फरवरी तक रेलवे बोर्ड भेजनी होगी। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा, भोपाल व जबलपुर मंडल में लगभग 25 हजार रेलवे क्वार्टर हैं। इनमें से लगभग 9 हजार क्वार्टर कोटा रेल मंडल में हैं।