दोपहर 1 बजे तक.दिनांक 06-01-2020 दिन : सोमवार*अलिगड मंडल की खसरे

दोपहर 1 बजे तक.दिनांक 06-01-2020 दिन : सोमवार*अलिगड मंडल की खसरे
 
📲 *ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के चलते उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना*
मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव के चलते सोने की कीमत आसामान छूने लगी है। सोना इस समय छह सालों के उच्चतम स्तर पर आ गया है। बगदाद में अमेरिकी हमले के बाद उपजे तनाव के चलते इस समय निवेशकों का पूरा ध्यान सेफ हैवन सोने की तरफ है। यही कारण है कि सोने में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।सोने का हाजिर भाव 2.3 फीसद की उछाल के साथ 1,588.13 डॉलर प्रति औंस तक गया है।भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में भारी उछाल रहा सोना रिकॉर्ड स्तर mcx पर 41096 को छुआ खबर लिखे जाने तक सोना mcx 40850 और चांदी 48330 के स्तर पर कारोबार हो रहा है आने वाले दिनों में इसमें भारी तेजी देखी जा   


 


📲 *ईरान और अमेरिका में बढ़ते तनाव के चलते शेयर बाजार हुआ धड़ाम,सेंसेक्स 725 और निफ्टी 210 अंक गिरा*
मध्य पूर्व में बढ़े तनाव के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है।इसी तरह भारतीय शेयर बाजार भी आज गिरावट के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में भी इसमें भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स न्यूनतम 40738.09 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12,007.60 अंकों तक गया है।खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 1बजे 703.87 अंकों की गिरावट के साथ 40759.74 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 210.10 अंकों की गिरावट के साथ 12,012.55 पर कारोबार कर रहा था।


 


 



                 



*आयुष्मान भारत योजना के तहत पैनल में शामिल सरकारी अस्पताल गरीब मरीजों को इलाज देने में पिछड़ा*
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का जिले में करीब 6000 मरीजों को लाभ मिल चुका है।पैनल में शामिल सरकारी अस्पताल गरीब मरीजों को इलाज देने में पिछड़ गए। दीनदयाल अस्पताल व अतरौली सीएचसी ने अब आकर सुधार किया है।मेडिकल कॉलेज तो पैनल में ही शामिल नहीं हो पाया है।गरीब परिवारों को साल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने के लिए सितंबर 2018 से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की गई। योजना में एक लाख 48 हजार 436 ग्रामीण व 84 हजार 77 शहरी परिवार शामिल हैं।9818  परिवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिन्हित किए गए हैं।विभागीय आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर 2019 तक पैनल में शामिल 52 अस्पतालों में 5962 मरीजों का मुफ्त इलाज हुआ।


*आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक बेगम बाजार स्थित जिला कार्यालय पर हुई संपन्न*
आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बेगम बाजार स्थित जिला कार्यालय पर हुई।जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।इस दौरान प्रदीप यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।जिलाध्यक्ष परवेज अली खान ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाई।जिलाध्यक्ष परवेज अली ने कहा कि सदस्यता अभियान में और तेजी लाने की आवश्यकता है।एटा के जिलाध्यक्ष डॉ ओमशंकर सिंह के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया गया।इस मौके पर उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा,हेमेन्द्र कुमार,महिला अध्यक्ष रेनू तिवारी,प्रभारी रजत शर्मा, सरदार करतार सिंह,सोहेल पठान,नदीम अंजू,राहत सुल्तान, जाकिर खान,कामील खान,नरेंद्र सिंह,जितेंद्र शर्मा,दीपक लोधी, आदिल जवाहर,आदिल इरशाद, मोहम्मद फैजल,फुरकान अहमद आदि मौजूद रहे।


केंद्र सरकार ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का आंकड़ा सेंट्रलाइज करने की तैयारी की पूरी*
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का आंकड़ा सेंट्रलाइज करने की पूरी तैयारी हो चुकी है।केंद्र सरकार ने इसके लिए तेजी से पहल की है।2017 में जारी किए गए सीआरएस पोर्टल पर इसको अनिवार्य किया जा रहा है।नगर निगम,नगर पंचायत,स्वास्थ्य विभाग व ग्राम विकास विभाग को सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र का ब्यौरा अपलोड करना होगा।स्वास्थ्य विभाग ने जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले विभागों को आईडी व पासवर्ड जारी कर दिया है।21 दिन के भीतर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की अवधि होगी।अभी तक जन्म प्रमाण पत्र बनाने के बाद ई-डिस्ट्रिक्ट व ई- गवर्नमेंट पर अपलोड किया जाता था।सीआरएस पर डाटा अपलोड होने से सरकार को ब्यौरा एक जगह से आसानी से मिलेगा।


हिंद एग्रो कंपनी को बिजली विभाग ने किया डिफाल्टर घोषित* 
विद्युत वितरण खंड ग्रामीण तृतीय के छेरत में स्थित हिंद एग्रो कंपनी को बिजली विभाग ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है।कंपनी पर करीब साढे तीन से चार करोड़ रुपया बकाया न जमा करने पर विभाग ने न सिर्फ आरसी जारी की बल्कि मीटर लाइन आदि उखाड़कर विभाग में जमा करा दिया।यही नहीं एक्सईएन ने इस मामले में तत्कालीन एक्सईएन समेत चार कर्मचारियों पर आरोप मढ़ रिपोर्ट डीवीवीएनएल को भेज दी।एक्सईएन पीके सागर की रिपोर्ट पर एमडी ने अधीक्षण अभियंता जीके सारस्वत की अध्यक्षता में दो सदस्यी टीम का गठन किया है।यह टीम मामले की जांच करेगी।


कानूनी किताब और पत्रिका खरीदने के लिए सरकार युवा अधिवक्ताओं को देगी सालाना ₹5000*
नए साल 2020 में राज्य सरकार युवा अधिवक्ताओं को नई सौगात देने वाली है।कानूनी किताब और पत्रिका खरीदने के लिए सरकार उन्हें सालाना ₹5000 देगी।यह धनराशि 3 वर्ष तक दी जाएगी यानी एक अधिवक्ता को 3 साल में ₹15000 मिलेंगे।इसकी शुरुआत 9 मार्च 2020 को होगी। 9 मार्च 2019 से 8 मार्च 2020 तक यूपी बार कौंसिल में जिनका पंजीकरण होगा उन्हें यह रकम मिलेगी।इसके बाद जिसका पंजीकरण होगा उसे अलग वित्तीय वर्ष में धनराशि मिलेगी। शासन ने धनराशि का भुगतान कराने के लिए यूपी बार कौंसिल को नोडल एजेंसी बनाया है। कौंसिल जितने अधिवक्ताओं का ब्योरा शासन को देगा,शासन उनके बैंक खातों में सीधे रकम भेजेगा।


नए दशक 2020-2030 में दुनिया भर में छाए रहेंगे भारतीय*
1 जनवरी से नए साल के साथ ही नए दशक 2020-2030 की भी शुरुआत हो गई है।इस दशक में दुनिया भर में भारतीय छाए रहेंगे। ऐसा जानी-मानी कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स का आकलन कहता है।दरअसल फोर्ब्स पत्रिका ने नए साल पर विजन 2020 डिकेड नामक सूची जारी की है। इस सूची में ऐसी 20 शख्सियतों के नाम शामिल हैं जिन पर 2020-30 के दशक में दुनिया भर की नजरें टिकी रहेंगी।इनमें से 8 भारतीय और भारतीय मूल के हैं।


इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने उपभोक्ताओं के लिए मेमोरी और स्टोरेज बचाने के लिए नई सुविधा की शुरू*
व्हाट्सएप नए साल पर यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर एसडीएम लेकर आया है।इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने उपभोक्ताओं के लिए मेमोरी और स्टोरेज बचाने के लिए नई सुविधा शुरू की है।व्हाट्सएप पर हाल ही के बीटा अपडेट में एक नियमित रूप से सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मैसेजिंग (एसडीएम) फीचर आया है।पहले इसके स्नैपचैट जैसा होने का अनुमान था। लेकिन यह फीचर पूरी तरह से अलग है।इससे पुराने संदेश अपने आप डिलीट होते रहेंगे।इसके अलावा डार्क थीम वाला फीचर अभी ट्रायल के अंतिम चरण में है।बीटा वर्जन के अपडेट के अनुसार,पुराने संदेशों को स्वतः हटाने के लिए एडमिन द्वारा एनेबल/डिसेबल सेटिंग सेट करनी होगी।





Comments
Popular posts
शामली इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर राजेंद्र गोयल
Image
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है