*हरियाणाआज नगरनिगम यमुनानगर जगाधरी ओर एक सोच नई सोच संस्था द्वारा शहरी परियोजना अधिकारी श्री विपिन गुप्ता जी के नेतृत्व में अंगीकार योजना के तहत मानखेड़ी गांव में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
*इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही था कि नगरनिगम द्वारा बनाये गए स्वयम सहायता समूह को स्वास्थ्य विभाग, नगरनिगम, वन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नव एवम नवीनीकरण ऊर्जा विभाग, महिला एवम बाल विकास की स्किमो के बारे जागरूक किया जाए ताकि यह स्वयम सहायता समूह की महिलाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित जानकारी प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे*
*इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से एम पी एच डब्ल्यू रोहित ककड़ जी ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व, आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा योजना, पोलियो अभियान ओर टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी*
*नवीन एवम नवीनीकरण ऊर्जा विभाग से कर्ण ने बताया कि किसानों के लिए सोलर सिस्टम पम्प पर 75% की सब्सिडी दी जा रही है और घर के लिए एक से तीन किलोवाट के लिए सोलर पैनल लगाने के लिए 40% की सब्सिडी दी जा रही है*
*नगरनिगम टीसीओ हेमलता जी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की शुरुवात हो चुकी है 2017 में यमुनानगर को 438 से स्थान मिला था 2018 में 343 ओर 2019 में आम जनता के सहयोग से पूरे भारत मे 218वे नम्बर पर पहुंच गई 2020 में नगरनिगम ओर एक सोच नई सोच संस्था के निरन्तर प्रयास से चलाए गए जागरूकता कार्यक्रम ओर आम जनता के सहयोग से हमे ओर बेहतर स्वछता रैंकिंग जरूर प्राप्त होगी इसके लिए लोगो को अपने घर का कूड़ा अलग कर ,एक्सपायर मेडिसन ओर इ वेस्ट को नगरनिगम की गाड़ियों को देने की अपील की ताकि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके*
*टीसीओ कृष्ण जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ओर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की विस्तृत जानकारी दी*
*महिला एवम बाल विकास विभाग शहरी की सुपरवाईज़र पायल जी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी, सुकन्या समृद्धि योजना , पोषण अभियान ओर आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चो को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी*
*इसके बाद सभी अधिकारियों ने स्वयम सहायता समूह की महिलाओं के प्रश्नों के भी उत्तर दिए*
*इस अवसर पर नगरनिगम से कमलबीर सिंह जी, कमलदीप सिंह जी, नवीन एवम नवीकरणीय ऊर्जा विभाग से करण जी, स्वास्थ्य विभाग से रणजीत जी ओर महिला एवम बाल विकास से राजबाला जी का विशेष सहयोग रहा*