जनपद सहरानपुर कस्बा गंगोह ब्लॉक में आर्थिक जनगणना का शुभारंभ बीआरसी ऑफिस बीरा खेड़ी से किया गया*
आज दिनांक 13/1/2020 गंगोह ब्लॉक में आर्थिक सर्वे के कार्य का शुभारम्भ वी आर सी ऑफिस बीरा खेड़ी से किया गया सभी गणना करने वाले
गणनाकार ओर सुपरवाइज़र शामिल रहे जिसमे उन सभी को सर्वे करने की जानकारी दी गयी है
जिसके दौरान अब वे घर घर जाकर सर्वे करेंगे
शुभारंभ के दौरान सौरभ कुमार प्रिंसिपल
प्राइमरी स्कूल सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास त्यागी सीएससीअध्यक्ष गय्यूर आलम सीएससी पंजाब सिंह चौधरी विजेंद्र कुमार आदि लोग शामिल रहे वहां पर मौजूद अधिकारी द्वारा सभी लोगों से आर्थिक सर्वे में अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की है
र्ग इंं