कैरानाएसपी शामली नवनीत जायसवाल ने कैराना थाने में नवनिर्मित पार्क को शहीद अंकित तोमर पार्क का नाम दिया और उद्घाटन किया अंकित तोमर के सहासकी याद करते हुवे द्रवित नेत्रों से सरधांजली अरपीत की इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी नम आंखों से अंकित तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित की 

कैरानाएसपी शामली नवनीत जायसवाल ने कैराना थाने में नवनिर्मित पार्क को शहीद अंकित तोमर पार्क का नाम दिया और उद्घाटन किया अंकित तोमर के सहासकी याद करते हुवे द्रवित नेत्रों से सरधांजली अरपीत की इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी नम आंखों से अंकित तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित की


 जनपद शामली के कैराना क्षेत्र में 2 जनवरी 2018 को  कैराना के जंधेड़ी में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में आरक्षी अंकित तोमर घायल हो गया था जिसने 4 जनवरी 2018 को अंतिम सांस ली थी आज इनकी दूसरी पुण्यतिथि पर कैराना थाने में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए और एसपी विनीत जयसवाल ने कैराना थाने में नवनिर्मित पार्क को शहीद अंकित तोमर पार्क का नाम दिया और उद्घाटन किया और अंकित तोमर के द्वारा किया गया सहासिक कार्य को व्याख्यान किया और साथ ही एनआरसी और सी ए ए पर जनपद में सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए धन्यवाद दिया ।


कौन है अंकित तोमर कब हुई थी मुठभेड़ क्या कहा एसपी विनीत जायसवाल ने उनकी पुण्यतिथि पर जानने  के लिए


Comments
Popular posts
शामली इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर राजेंद्र गोयल
Image
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है