खबर सुल्तानपुर सेसरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध करें कार्यवाही- जिलाधिकारी

खबर सुल्तानपुर सेसरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध करें कार्यवाही- जिलाधिकारी


       सुलतानपुर 07 जनवरी/ सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें तथा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करायें। यह निर्देश जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त अवैध कब्जे के शिकायती प्रार्थना पत्रों के सुनवाई के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
       सम्पूर्ण समाधान दिवस के  अवसर पर ग्राम नवगवाॅ राय पासी थाना कुड़वार के पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि ग्राम में स्थित तालाब पर भारी पैमाने पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष कुड़वार को तत्काल मौके पर भेजकर अवैध निर्माण को रूकवाने व सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि सरकारी भूमि यथा-तालाब, चारागाह, खलिहान, ग्राम समाज  की भूमि आदि पर किसी भी दशा में अवैध कब्जा न होने पाये। सभासद शास्त्री नगर अजय ने बताया कि नगर पालिका परिषद सुलतानपुर विधि विरूद्ध/ शासनादेश विरूद्ध टेण्डर कराये गये हैं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) को जाॅच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ।
       दिवस में राजस्व, विकास, पुलिस, समाज कल्याण, विद्युत, आपूर्ति आदि विभागों के कुल 202 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्राप्त हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों में 27 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपते हुए समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिये।
       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ0 मीनाक्षी कात्यायन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसीएनआरएलएम, तहसीलदार सदर पीयूष सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।  


Comments
Popular posts
शामली इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर राजेंद्र गोयल
Image
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है