खबर स्वास्थ्य चिकित्सालय
जिला सवाईमाधोपुर
राजस्थान ।महेपोोोोोोोोोो । टीका करण के लेलिऐजा रहे हे 50 रूूूपे
शिविर में टीके लगाने का लिया शुल्क
वजीरपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय वजीरपुर में न्यू लोकप्रिय जनकल्याण सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए हेपेटाइटिस बी और टायफाइड वेक्सीनेशन शिविर में सरकारी कर्मचारियों के स्थान पर सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के टीकाकरण का पचास रुपए शुल्क और दस रूपए रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया गया है। एक ओर सरकार द्वारा मरीजों को नि: शुल्क सुविधा और उपचार कराया जाता है । दूसरी ओर संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से चिकित्सालय की छत के नीचे टीका का शुल्क वसूला जाता है। इस संबंध में संस्थान के कार्यकर्ताओं से जानकारी चाही कि शिविर लगाने की स्वीकृति किसने दी है। इस चिकित्सा प्रभारी के द्वारा स्वीकृति की बात कही गई। जब चिकित्सा प्रभारी आर के मीणा से इस बारे पूछा तो उन्होंने इनकार कर करते हुए कहा कि ये हमारे अधीन नहीं है। हमने स्वीकृति नहीं दी है।ऐसे में सवाल उठता है कि सरकारी चिकित्सालयों में कोई भी व्यक्ति चिकित्सक बनकर मरीज देखने या स्वास्थ्य कार्यक्रम चला सकता है।