*मोदीनगर एस डी एम सौम्या पांडे की मुरादनगर भट्टे बंधक बनाकर जबरन काम कराने पर बडी करवाई*देविंद्र चौहान
गाजियाबाद मुरादनगर के गांव भदोही में संचालित भट्टे पर कुछ लोगों को बंधक बनाकर उनसे जबरन कार्य कराया जा रहा है सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी सौम्या पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आधा दर्जन से अधिक पुरुषों महिलाओं एवं नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया