मुजफ्फरनगर कोर्ट नेअखिल गुप्ता हत्या कांड--दो और फरार आरोपियों के विरुद्ध83 के तहत कुर्की वारन्ट जारी 83 के तहत जर्वहि के बाद पुलिस दाखिल करेगी चार्जशीट 11 जन्यरी 2015 को हुई थी अखिल गुप्ता की हत्या

मुजफ्फरनगर कोर्ट नेअखिल गुप्ता हत्या कांड--दो और फरार आरोपियों के विरुद्ध83 के तहत कुर्की वारन्ट जारी
83 के तहत जर्वहि के बाद पुलिस दाखिल करेगी चार्जशीट
11 जन्यरी 2015 को हुई थी अखिल गुप्ता की हत्या
मुज़फ्फर नगर
गत 2015 में मूज़फ्फर्नागर में आसाराम बापू के विरुद्ध गवाह अखिल गुप्ता की हत्या के मामले में फरार  चल रहे आसाराम के वकील परवीन निवासी महाराष्ट्र व ताम राज उर्फ ताम्र धुवज निवासी छत्तीसग़ढ  के विरुद्ध कारवाही आगे बहते हुए  क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से दोनों के विरुद्ध 83के तहत कुर्की वारन्ट हासिल  कर्लिया है दोनों की कुर्की के बाद फरार आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कीजावेगी
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुभाष चंद   ने सी जे एम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि फरार दोनों आरोपी कुर्की वारन्ट चस्पन्दगी के बावजूद कीरत में सरेंडर नही होरहे हैं इन लिए दोनों के विरुद्ध 83 की कार्यवाही ज़रूरी है सी जे एम रवि कांत यादव ने दोनों के विरुद्ध 83 के तहत आदेश जारी करदिया है अभी तक इस मामले में दो ही आरोपी गिरफ्तार होसके है जबकि तीन फरार चलरही है आरोपी सूरज के विरुद्ध 83 होचुकी हेयर चार्जशीट दाखिल होचुकी है अब फरार दो आरोपियों जे विरुद्ध 83 के बाद चार्जशीट दाखिल होगी
गत 11 जनवरी 2015 कोअसराम के ख़िलाफ़यों योन उत्पीड़न के मामले में सरकारी गवाह बनेअखिल गुप्ता की  थाना न्यू मंडी के जानसठ रोड पर गोली मारकर हत्या करदी थी इस मामले के यूपी पुलिस एक भी आरोपी नही पकड़ सकीय दो आरोपी जो गिरफ्तार हुए वह एक गुजरात  एस टी एफ ने शूटर कार्तिक हलदर व सहारनपुर पुलिस ने देवबंद इलाके से नीरज को गिरफ्तार किया था दोनों जेल में ही हैं जबकि बाकी फरार आरोपियों को यूपी पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम होचुकी है  5 वर्ष गुज़रजने के बाद भी गिरफ्तारी लंबित है  एम रहमान


Comments
Popular posts
शामली इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर राजेंद्र गोयल
Image
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है