*मुजफ्फरनगर रोहाना चौकी क्षेत्र के ग्राम बेहडी में ओवरलोड ट्राला अनियंत्रित होकर मकान में टकराया मकान मालिक बाल-बाल बचा करीब लाखो का नुकसान*
*बेहडी गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ओवरलोड गन्नों से भरा ट्रॉला आनियंत्रण मकान से टकराया मकान गिरने से बाल-बाल बचा बच्चों व औरतों में आई बड़ी दहशत नहीं जा पा रही है मकान के अंदर यह ओवरलोड गन्नों के ट्रक ट्रॉला पता नहीं कब होगी इन पर कार्रवाई*
जिला मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली के रोहाना चौकी क्षेत्र के ग्राम बेहडी में ओवरलोड ट्राला ने अनियंत्रित होकर मकान में टकराया मकान में सो रहे ग्रामीण वह बच्चों में दहशत फैल गई कि यह एकदम क्या हो गया मकान मालिक राहतू पुत्र नूप्पर निवासी बेहडी व उसका पड़ोसी विनोद पुत्र रामेश्वर इन लोगों का काफी नुकसान हुआ है वह रात को सो रहे मरने से बाल-बाल बच गए यह घटना रात्रि 11:00 बजे की है जो कि ओवरलोड गन्नों के ट्रक ट्रॉली कि पहले भी खबर चल चुकी है किसी भी प्रशासन अधिकारी के कान में जूं नहीं चली ओवरलोड वाहनों से बेहडी में पहले भी काफी घटना हो चुकी है लेकिन किसी प्रशासन अधिकारियों ने आज तक ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन अधिकारियों आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं की मिलीभगत से चल रहे हैं गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन ग्राम बेहडी में दिन में भी लगे तार लगे रहता है जाम ग्रामीण रहते हैं काफी परेशान
ग्राम वासियों का कहना है कि हमने पहले भी काफी बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक किसी भी प्रशासन अधिकारियों ने इन ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं की हम काफी परेशान हैं यह तो बेहडी के बाहर को बाईपास बनना चाहिए जब हमें जाम से छुटकारा मिल सकता है स्कूल की बसें भी 1 घंटे तक जाम में फंसी रहती है फिर भी किसी भी प्रशासन अधिकारी ने इस पर कार्रवाई नहीं की
आपको बताते चलें कि बेहडी गांव में यह घटना पहले भी कई बार हो चुकी है आज यह घटना एक दिल दहलाने वाली घटना है क्योंकि सो रहे मकान में बच्चो को काफी दहशत है कि पता नहीं भगवान का कुछ ऐसी हम पर कृपा है कि हम बाल बाल बच गए ने तो हमारे ऊपर पूरा मकान भी गिर सकता था और किसी भी प्रशासन अधिकारी ने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की