*"मुजफ्फरनगर उपद्रव में मारे गए नूरा के मौत के कारणों की मैजिस्ट्रेट जांच होगी गौरतलब है कि इसी नूरा के परिवार से श्रीमती प्रियंका वाड्रा गांधी भी मिलने आई थी मुजफ्फरनगर से मेहरबान खान मुजफ्फरनगर 10 जनवरी.जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार दिनांक 20.12.2019 को करीब 3.30 बजे दोपहर मीनाक्षी चैक से महावीर चैक के मध्य दगांईयों की भीड में से नूर मौहम्मद उर्फ नूरू पुत्र स्व. इकराम उफ सदर, निवासी दक्षिणी खालापार म0 न0-164, पर गोली लगने से उपचार के दौरान मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्टेªट मुख्यालय को नामित किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर मु0अ0सं0-710/2019, धारा 302 भा0दं0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया है।
यदि कोई व्यक्ति इस सम्बन्ध में जानकारी रखते हो उप जिला मजिस्टेªट मुख्यालय के समक्ष कलेक्टेªट स्थित अतिरिक्त स्थाई न्यायालय में मुजफ्फरनगर में 17.01.2020 को उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक कथन/साक्ष्य उपलब्ध करा सकता है।
मुजफ्फरनगर उपद्रव में मारे गए नूरा के मौत के कारणों की मैजिस्ट्रेट जांच होगी गौरतलब है कि इसी नूरा के परिवार से श्रीमती प्रियंका वाड्रा गांधी भी मिलने आई थी मुजफ्फरनगर से मेहरबान खान