*निर्भया के दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज करते हुए LG ने फ़ाइल गृह मंत्रालय भेजी*मेहरबान खान
🅰दिल्ली सरकार से दया याचिका खारिज करने वाली सिफारिश के साथ उपराज्यपाल के पास पहुँची मुकेश की दया याचिका। उसके बाद एलजी ने उसी सिफारिश के साथ दया याचिका गृह मंत्रालय के पास भेज दी है। अब वहां से दया याचिका राष्ट्रपति के पास पहुंचेगी और राष्ट्रपति लेंगे अंतिम फैसला।
निर्भया के दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज करते हुए LG ने फ़ाइल गृह मंत्रालय भेजी*मेहरबान खान