NRC और CAA के खिलाफ भोपाल की सड़कों पर फिर उतरी अवाम,सरकार से कानून वापस लेने की माँग कर नारे लगाए
भोपाल पूरे मुल्क में बल्कि पूरे विश्व मे मोदी सरकार के बनाए हुए NCR और CAA कानून की पुरजोर मुखालफत और मज़म्मत हो रही हैं भारत की जनता इस समय न रोजगार माँग रही हैं न मंदिर,मस्ज़िद की चाह हैं और न शिक्षा न बेहतर इलाज माँग कर रही हैं बस इस समय भारत की जनता भारत मे रहने का अधिकार माँग रही हैं जो उसका हक हैं लेकिन मोदी सरकार ने इतना ख़ौफ़ज़दा कानून बना दिया हैं और इस कानून के ज़रिए वो भारत मे रहने वाले लोगो का हक़ छीन कर इस देश से बाहर निकालने की मंशा ज़ाहिर कर चुकी हैं।
इसी के मद्देनजर कल रात भोपाल के डीआइजी चौराहे से लेकर भोपाल टॉकीज तक एक जन सैलाब भोपाल की सड़कों पर उतरा इस जन सैलाब में हर मज़हब,हर धर्म,हर वर्ग के लोगो ने शामिल होकर मोदी सरकार के एन आर सी और सी ए ए जैसे काले कानून को वापस लेने की माँग करते हुए इसे तत्काल रिजेक्ट करने की माँग के साथ ही इस कानून के खिलाफ नारे लगाए डी आई जी चौराहे से शुरू हुई इस रैली में हज़ारो लोगो ने शामिल होकर भारत मे एकता की मिसाल पेश की। इस प्रदर्शन में अमीर,गरीब,काले,गोरे, पढ़े-लिखे,अनपढ़,छोटे,बड़े,बच्चे,बूढे,मस्ज़िद में सज्दा करने वाले मंदिर में शीश झुकाने वाले गुरुद्वारे में अरदास गाने वाले और चर्च में प्रेयर करने वाले हर धर्म के लोग शामिल थे भोपाल टॉकीज पर रैली का समापन हुआ।