*प्रशासन से देर रात तक चली लम्बी वार्ता के बाद भाकियू का रेल चक्का जाम स्थगित*
*मुजफ्फरनगर*
11 जनवरी के मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर होने वाले चक्का जाम को प्रशासन से 6 घण्टे चली वार्ता के बाद अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत, मण्डल महासचिव राजू अहलावत,धर्मेंद्र मलिक,योगेश शर्मा,अंकित चौधरी मनोज सहरावत , दुष्यंत,अंकित, प्रभात, जितेंद्र आदि भाकियू नेताओ की जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी,एडीएम,सचिव एमडीए,PD nhai, PM dfcc, आदि आधिकारियो से वार्ता हुई 6 घण्टे चली वार्ता के भाकियू ने अग्रिम आदेश तक चक्का जाम को स्थगित कर दिया ।