रिपोर्टर महेन्द्र शर्मा राजस्थान
दो दिवसीय आरबीएसके शिविर सम्पन्न
वजीरपुर, 07जनवरी, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय वजीरपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भ्रमणशील दंत चिकित्सालय वेन के द्वारा कपिल देव जैमिनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। फार्मासिस्ट राजेश कुमार गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वजीरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय वजीरपुर में शिविर लगाया गया। जिसमें निजी अथवा सरकारी विद्यालयों से बालकों को लाकर उनके मुंह संबंधी बीमारी का इलाज भ्रमणशील दंत वेन के अंदर किया गया। सभी कर्मचारियों ने अपना-अपना काम सुचारू रूप से कर बालकों को लाभान्वित किया। दंत चिकित्सक कमलेश मीणा ने दो दिन में 92 बालकों का नि: शुल्क उपचार कर उनको दवा प्रदान की। इस अवसर पर चिकित्सक सुभाष चन्द्र, गायत्री, अतुल कुमार जैमिनी, सुरेश, सत्येन्द्र सहित अनेक कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।