सहारनपुर थाना गागल हेड़ी प्रेम प्रसंग में हुई जाफर नवाज के सुनील गुप्ता की हत्या
पुलिस ने छह माह बाद किया घटना का खुलासा 4 को किया गिरफ्तार मेहरबान खान
सहारनपुर। शहर के जाफर नवाज निवासी सुनील गुप्ता की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते रंजिश में की गई थी। गागलहेडी पुलिस ने छह माह बाद घटना का खुलासा करते हुए चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
गागलहेडी थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि नगर कोतवाली के जाफर नवाज निवासी अनिल गुप्ता ने 29 जुलाई 2019 को गागलहेडी थाने में अपने भाई सुनील गुप्ता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जांच उप निरीक्षक विपिन कुमार को सौंपी गई थी।
पुलिस की जांच पड़ताल तथा सुनील गुप्ता के मोबाइल फोन की सर्विलांस कॅाल डिटेल खंगाली गई तो मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र की रहने वाली एक युवती समेत चार लोगों के नाम सामने आए। इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि सुनील गुप्ता का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।उसी रंजिश में उन लोगों ने सुनील गुप्ता को घुमाने के बहाने अपने साथ ले जाकर गला घोंटकर तथा तमंचे की बट से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी थी और शव को भोपा के समीप गंगनहर में फेंक दिया था।
*पकड़े गए आरोपी*
मीनाक्षी पुत्री कृष्णपाल नया गांव फैजाबाद जानसठ, मुजफ्फरनगर
सुंदरलाल पुत्र जयपाल सिंह ग्राम महलकी, जानसठ
पिंटू पुत्र अमर सिंह निवासी उपरोक्त
अमित कुमार पुत्र ज्ञानचंद निवासी उपरोक्त ।