सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार धरपकड़ अभियान के तहत किया
👉 *देवबंद पुलिस व स्वाट की सयुंक्त टीम ने वन्य जीव तस्कर की टीम को तेंदुए की खाल सहित किया गिरफ्तार...*
(सहारनपुर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी० के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद के कुशल नेतृत्व में थाना देवबंद प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने अपनी व स्वाट टीम के साथ मिलकर 3 वन्य जीव तस्करों राकेश धीमान पुत्र कबूल सिंह निवासी टीचर्स कॉलोनी देवबंद,अमित उर्फ अन्नू पुत्र सुरेंद्र निवासी कायस्थवाड़ा निकट शिवचौक देवबंद,अभय टण्डन उर्फ तन्नू पुत्र सत्येंद्र निवासी कायस्थवाड़ा निकट शिवचोंक देवबंद को एक मोटरसाइकिल व तेन्दुए की खाल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की।
*रिपोर्ट:अंकुर गर्ग/साजिद खान*
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार धरपकड़ अभियान के तहत किया 👉 *देवबंद पुलिस व स्वाट की सयुंक्त टीम ने वन्य जीव तस्कर की टीम को तेंदुए की खाल सहित किया गिरफ्तार...*