शाम 5:00बजे तक..* *दिनांक-08-01-2020,दिन :बुधवार*      अलीगढ़ मंडल की कुछ खास खबरें एक नजर में

शाम 5:00बजे तक..*
*दिनांक-08-01-2020,दिन :बुधवार*      अलीगढ़ मंडल की कुछ खास खबरें एक नजर में


🎉 *अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) ने की जनपद अलीगढ़ में धारा 144 लागू*
एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने 21 जनवरी 2020 को महाशिवरात्रि,26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस तथा आयोगों द्वारा परीक्षाएं/प्रतियोगिताएं विभिन्न तिथियों में संपन्न कराई जानी है।वर्तमान में सीएए,एनआरसी,एनपीआर के विरोध तथा समर्थन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन आदि किए जा रहे हैं।स्थानीय अभिसूचना एवं अन्य माध्यमों से मुझे ज्ञात हुआ है कि इस अवसर पर कुछ असामाजिक तत्व अलीगढ़ महानगर की शांति व्यवस्था भंग करने की कुचेष्ठा कर सकते हैं जिसको लेकर अलीगढ महानगर क्षेत्र में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू की  गई है।यह आदेश 8 जनवरी 2020 से 3 फरवरी 2020 तक लागू
 


🎉 *बन्नादेवी क्षेत्र में बीड़ी सिगरेट की दुकान की छत काटकर हजारों की हुई चोरी*
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जमालपुर निवासी मोहम्मद आसिफ की बीड़ी सिगरेट की  दुकान बन्नादेवी क्षेत्र के छतारी कंपाउंड में है।रोजाना की तरह आशीष मंगलवार को  दुकान बंद कर घर चला गया और बुधवार की सुबह जब दुकान खोली तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि दुकान की छत काटकर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं।पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पीड़ित आसिफ ने बताया कि अज्ञात चोर करीब ₹15000 की बीड़ी सिगरेट और गल्ले


🎉 *कन्या सुमंगला योजना के सजीव प्रसारण पर होने वाली धनराशि का बीडीओ करें मूल रूप से बिल प्रस्तुत*
मुख्यमंत्री द्वारा 21 फरवरी 2019 को लखनऊ में आयोजित कन्या सुमंगला योजना के शुभारंभ का सजीव प्रसारण जिला स्तर पर एलईडी वैन तथा ब्लाक स्तर पर टीवी के माध्यम से देखे जाने हेतु आदेशित किया गया है।जिसके संदर्भ में प्रभारी  मुख्य विकास अधिकारी के पत्र  के क्रम में विकासखंड मुख्यालय पर टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण जिस पर अधिकतम धनराशि ₹5000 व्यय किए जाने का प्रावधान था।इसके अतिरिक्त 25 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ का टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण विकास खंड पर कराए जाने के निर्देश दिए गए थे जिस पर अधिकतम राशि ₹6000 व्यय किया जाना प्रस्तावित थी।दोनों सजीव प्रसारण पर होने वाले व्यय भुगतान की कार्यवाही जिला सूचना कार्यालय अलीगढ़ के माध्यम से की जानी है।अतः समस्त खंड विकास अधिकारियों से अनुरोध है कि 21 फरवरी 2019 एवं 25 अक्टूबर 2019 को सजीव प्रसारण पर होने वाले व्यय के अलग-अलग बिल रूप में प्रमाणित करते हुए विकास भवन स्थित जिला सूचना कार्यालय को 1 सप्ताह में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।जिससे भुगतान की कार्यवाही शीघ्र की जा सके।


🎉 *किसानों से सांसद द्वारा अभद्रता किए जाने पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों ने जताया रोष*
साथा शुगर मिल न चलने पर नई चीनी मिल की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री से मिलने पहुंचे किसानों से सांसद द्वारा अभद्रता किए जाने पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों ने रोष जताया है। उन्होंने कहा है कि सांसद किसानों से माफी मांगे,अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।जवां क्षेत्र के गांव नगौला में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा कि रविवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर प्रभारी व गन्ना मंत्री सुरेश राणा से नई चीनी मिल की मांग को लेकर गांव रुस्तमपुर के रिंकू सिंह और सिकंदरपुर के नरेंद्र सिंह तमाम किसानों के साथ पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि इस दौरान सांसद ने किसानों से अभद्रता कर दी थी।पार्टी ने घोषणा की है कि अगर सांसद किसानों से माफी नहीं मांगते हैं तो आंदोलन किया जाएगा।बैठक के बाद पदाधिकारियों ने सांसद के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।इस अवसर पर शांतनु सिंह,शैलेंद्र चौधरी,अजय पंडित, कुलदीप सिंह,अनिल त्यागी आदि मौजूद रहे।


🎉 *पुलिस ने आठवीं वाहिनी पीएसी में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक सॉल्वर किया गिरफ्तार*
आठवीं वाहिनी पीएसी में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक सॉल्वर गिरफ्तार किया है।आरोपी दूसरे अभ्यार्थी के स्थान पर दौड़ने की तैयारी में था।आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।आरोपी ने परीक्षा पास कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए लेने की बात कबूली है।सोमवार को 8वीं वाहिनी पीएसी में पुलिस भर्ती थी।इस बीच एसटीएफ निरीक्षक अजय पाल सिंह के पास आगरा की एसटीएफ के एसआई मानवेंद्र सिंह का फोन आया।उन्होंने बताया कि भर्ती में अलीगढ़ निवासी जीतेंद्र पुत्र विजेंद्र कुमार के नाम पर कोई दूसरा व्यक्ति दौड़ने के लिए आया है।सूचना मिलने पर भर्ती बोर्ड की टीम सक्रिय हो गई।इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा दल के अध्यक्ष अरुण मणि त्रिपाठी को सूचना देकर सीएमओ द्वितीय सीमा यादव ने अभ्यार्थी की तलाश की।इस बीच दौड़ के लिए तैयार बैठे जीतेंद्र की जगह आए सोल्वर को पकड़कर परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के सामने लाकर पूछताछ की गई।पूछताछ में उसने खुद को अलीगढ़ टप्पल गरौसा निवासी नवीन वैष्णव पुत्र भोले दास बताया।



🎉 *राष्ट्रीय जाट एकता संगठन महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कमेटी का सर्वसम्मति से किया गया गठन*
राष्ट्रीय जाट एकता संगठन महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया है,जिसमें जो कुछ पद रिक्त रह गए हैं,उन्हें भी शीघ्र भरा जाएगा।राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष चौ. रामवती सिंह, उपाध्यक्ष कल्पना सिंह,अर्चना फौजदार,महासचिव विमलेश चौधरी,बीना चौधरी,सचिव रेखा चौधरी,अंजू चौधरी,सदस्य हेमलता चौधरी,सरिता को शामिल किया गया है।इसके अलावा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मंजू चौधरी,उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मुक्ता सिंह,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हेमलता सिंह,बुलंदशहर जिलाध्यक्ष मंजू सिंह,मेरठ जिला अध्यक्ष अनिता चौधरी,विशेष आमंत्रित सदस्यों में चौ. सुनील सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष,डॉक्टर लोकपाल राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा, राजकुमार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चौ. कोमल सिंह संरक्षक को शामिल किया गया है।


🎉 *अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने अवैध कालोनी बसाने वाले बिल्डरों व कॉलोनाइजरों पर कसा शिकंजा,किया वाद दायर*
2020 की शुरूआत के साथ ही अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने अवैध कालोनी बसाने वाले बिल्डरों व कॉलोनाइजरों पर शिकंजा कस दिया है।प्राधिकरण की ओर से धारा 27 के अंतर्गत इन सभी के खिलाफ वाद दायर किया गया है।अब अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही व सीजेएम कोर्ट में एक और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अलीगढ़ में 52 अवैध कॉलोनियां हैं।इनमें अधिकतर वर्ष 2001 से पहले बसी हुई हैं।हैरत की बात है कि 1981 से वर्ष 2001 तक कॉलोनियां बन गई,लेकिन अफसरों ने कार्यवाही नहीं की। तमाम कॉलोनियां बिना नक्शे, लेआउट और भू उपयोग के बना दी गई।अब 40 अवैध कॉलोनी बसाने वाले बिल्डरों व कॉलोनाइजरों के खिलाफ विभागीय रिपोर्ट के आधार पर एडीए की धारा 27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


🎉 *मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा पूरी करने के बाद अब पीएमओ अहम मंत्रालयों का रोडमैप तैयार करने में जुटा*
मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा पूरी करने के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) अहम मंत्रालयों का रोडमैप तैयार करने में जुट गया है।पीएम नरेंद्र मोदी ने दो दौर में विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज का जायजा लिया।पीएम की योजना मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद नए मंत्रियों को रोड मैप के साथ जिम्मेदारी सौंपने की है।इस बीच बजट सत्र के पहले चरण और दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। पीएम ने पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों और गृह मंत्री के साथ 21 दिसंबर को व 4 से 10 जनवरी तक मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की।मंत्रियों ने कामकाज को लेकर प्रस्तुति दी,वहीं पीएम ने मंत्रालयों के सचिवों के साथ लंबी चर्चा की। कामकाज की स्थिति,अड़चन मंत्रालय के प्रदर्शन और भावी रोडमैप पर बात हुई।इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की भी राय ली गई है।सूत्रों के मुताबिक बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएमओ जल संसाधन,कृषि,विद्युत,कौशल विकास,शहरी आवास जैसे अहम मंत्रालयों के लिए रोडमैप तैयार कर लेगा।


🎉 *परीक्षा में केंद्रों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनकर  तैयार:बीएसए*
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में प्रस्तावित है।इसके लिए शिक्षा विभाग की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है।इस साल परीक्षा में नजर रखने के लिए ऑनलाइन कंट्रोल रूम की ओर से जिले को 9 जोन में बांटा गया है।सभी जोन के लिए कंट्रोल रूम में अलग-अलग मॉनिटरिंग सिस्टम बनाए गए हैं,जो परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे।हर सिस्टम पर विभाग की मॉनिटरिंग टीम तैनात रहेगी।अगर किसी केंद्र से गड़बड़ी होने की शिकायत आती है तो तत्काल उस केंद्र के कैमरे ऑन करके लाइव स्थिति देखी जा सकेगी।जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार सभी 155 परीक्षा केंद्रों ने इंटरनेट सुविधा शुरू करके कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी बना ली है।अधिकारियों ने बताया कि कुछ केंद्र अभी रह गए हैं।जिन्हें नोटिस भेजा जा रहा है।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि परीक्षा में केंद्रों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम तैयार हो चुका है।


🎉 *प्रेमी की पुलिस में नौकरी लगने पर प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर,रहने के लिए की कमरे की मांग*
पिसावा क्षेत्र के एक गांव में उस समय हंगामा हो गया,जब एक प्रेमिका प्रेमी के घर में आकर बैठ गई।पुलिस के समझाने पर वह घर चली गई।पुलिस प्रेमी के पिता को कोतवाली ले आई।क्षेत्र के एक गांव में एक युवा लगभग 7 वर्ष से एक युवती से प्रेम करता आ रहा है।अभी हाल ही में प्रेमी युवक की पुलिस में नौकरी लगी है और वह ट्रेनिंग पर गया हुआ है।इसी दौरान प्रेमिका प्रेमी के घर आई और रहने के लिए कमरे की मांग करने लगी।प्रेमी के घर वालों ने विरोध किया तो उसने पुलिस को फोन कर दिया।थानाध्यक्ष मृदुल कुमार मय फोर्स गांव में पहुंच गए और युवती के बयान को दर्ज किया।थानाध्यक्ष मृदुल कुमार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है।युवती के बयान ले लिए गए हैं।युवक के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


🎉 *डीएम वार रूम पर बिजली के पोल में उतरे करंट सम्बंधित प्राप्त शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान*
डीएम वार रूम पर शिकायत कर्ता मान पाल सिंह पुत्र नोवत सिंह गांव नहल तहसील अतरौली ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके गांव नहल में एक बिजली के पोल में आज सुबह विद्युत करेंट उतर आया है।जिसमें मान पाल पुत्र नौबत सिंह के तांगा घोड़े की करंट से मृत्यु हो गई है।जिससे गांव में काफी भय उत्पन्न हो गया है।पीड़ित का रोजगार पूरी तरीके से ठप हो गया है,पूरा परिवार इसी तांगे पर निर्भर था।जिससे प्रार्थी की आजीविका पूरी तरीके से ठप हो चुकी है।अनेकों माध्यम से विद्युत विभाग को सूचना देने का प्रयास किया गया किंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ।अतः जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए और प्रार्थी को मुआवजा दिलाया जाए।उक्त शिकायत का डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने संज्ञान लेते हुए एक्सईएन विद्युत को समस्या के तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।


🎉 *कोतवाली पुलिस ने पुलिस भर्ती में नाप-जोख में बिग लगाकर परीक्षा पास कराने आए अलीगढ़ के अभ्यर्थी को किया गिरफ्तार*
पुलिस लाइन में चल रही सिपाही भर्ती नाप-जोख में बिग लगाकर परीक्षा पास कराने के लिए आए अलीगढ़ पंच विहार कॉलोनी के अभ्यर्थी बीएससी के छात्र पंकज कुमार को दबोचा गया है।अलीगढ़ निवासी दिल्ली पुलिस में सिपाही भिखारी सिंह और यूपी पुलिस के सिपाही मुकेश कुमार ने अभ्यार्थी को पास कराने का ठेका लिया था।कोतवाली पुलिस ने अभ्यार्थी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। फेविकोल से थर्माकोल,नैपकिन व कागज रखकर बिग को सुई से सिला गया था।अभ्यार्थी के पकड़े जाने पर पुलिस लाइन से पंकज के साथ आए दोनों सिपाही फरार हो गए।तलाश के बावजूद वह नहीं मिले।उनकी तलाश में जल्द ही पुलिस अलीगढ़ आएगी। अभ्यार्थी पंकज कुमार ने बताया कि लंबाई कम होने के बावजूद भिखारी सिंह ने उसकी नाप- जोख पास कराने का ठेका लिया था।इसके लिए उसने ₹50000 मांगे थे।अभ्यार्थी ने बताया कि 2018 सिपाही भर्ती परीक्षा में दोनों सिपाहियों ने करीब 90 युवाओं को सिपाही बनवाया है। इसलिए गांव के लोग दोनों पर यकीन करते थे।


🎉 *एक दिवसीय राष्ट्रीय व्यापी कार्य बहिष्कार कर हरदुआगंज तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर किया विरोध प्रदर्शन*
नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स के आह्वान पर आज बिजली कर्मचारियों,जूनियर इंजीनियरों व अभियंताओं की एक दिवसीय राष्ट्रीय व्यापी कार्य बहिष्कार हरदुआगंज तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया।जिसमें इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में निजीकरण हेतु किए जा रहे संशोधन के विरोध में पुरानी पेंशन बहाली हेतु,बिजली निगमों का एकीकरण करने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर विरोध सभा की गई। यदि केंद्र सरकार द्वारा संसद में इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में निजीकरण हेतु किए जा रहे संशोधन को जवरिया पारित कराने की कोशिश की गई तो तमाम बिजली कार्मिक बिना और कोई नोटिस दिए उसी समय लाइटनिंग हड़ताल पर चले जाएंगे। बहिष्कार विरोध सभा की अध्यक्षता सतीश बाबू जादौन ने की तथा संचालन राजू सिंह ने किया।विरोध समाज में अभिषेक चौहान,अनिल पाठक,दुर्ग पाल सिंह,मनोज बागीश,राघवेंद्र सिंह,प्रेम कुमार,अजय अग्रवाल, विपिन कुमार,राम सेवक शर्मा, उमेश चंद्र शर्मा,संजय वर्मा,योगेश शर्मा,संजय गुप्ता,अरविंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


🎉 *भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के भांजे पर बरौठा नहर के निकट अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला*
हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव बरौठा निवासी पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर गोपाल सिंह के भांजे पर  बरौठा नहर के निकट अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया।बाइक पर पीछा करते आए दो बदमाशों ने बाइक गिराकर तमंचे से फायर कर दिया।गोली मिस होने पर बट मारकर गला दबाने की कोशिश की।जद्दोजहद कर जान बच सकी।पुलिस ने घायल अवस्था में घायल को उपचार के लिए भेजा।बरौठा निवासी युद्धवीर सिंह चौहान पुत्र द्विजेंद्र प्रताप सिंह मंगलवार की शाम करीब 8 बजे किसी काम से अलीगढ़ आ रहे थे।युद्धवीर सिंह ने बताया कि तमंचा न चलने पर गला दबाकर मारने का प्रयास किया।जद्दोजहद के बाद बदमाश तमंचा छोड़कर भाग गए।खबर पाकर परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


🎉 *पुलिस ने चेकिंग में 6 वाहनों के काटे चालान, मौके पर एक वाहन को सीज किया गया* 
अलीगढ़ पुलिस ने बुधवार को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया कई छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई तो जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर  पुलिस ने 6 वाहनों के चालान किए।इसके साथ ही मौके पर एक वाहन को सीज किया गया। पुलिस ने  मौके पर  500 रुपए समन शुल्क बसूल किया।जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को किया गिरफ्तार।





Comments
Popular posts
शामली इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर राजेंद्र गोयल
Image
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है