शामली पुलिस ने पाठक परिवार के हत्यारे को रिमांड पर लेकर लूटी गई सोना चांदी के गहनों और नगदी समेत लगभग 50 लाख कमाल किया बरामद एसपी शामली ने बताया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में
*पाठक परिवार हत्या काण्ड में पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लाये गये हत्याभियुक्त हिमांशु द्वारा बरामद करायी लूटी गयी सम्पत्ति के सम्बंध में*
दिनांक 30/31.12.2019 की रात्रि में थाना आर्दशमण्डी जनपद शामली स्थित पंजाबी कालोनी में रहने वाले अजय पाठक और उनके परिवार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मौके पर फील्ड युनिट द्वारा फॉरंसिक एविडेन्स एकत्रित कराये गये थे। इस घटना के सम्बंध में थाना आ0मण्डी पर मु0अ0सं0 516/19 पंजीकृत किया गया था। हत्याकाण्ड के अनावरण के लिये 04 टीमों का गठन किया गया। अथक प्रयास के बाद दिनांक 01.01.2020 को थाना आ0मण्डी पुलिस ने इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी हिमांशु सैनी पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम झारखेडी थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार कर हत्याकाण्ड का अनावरण किया था। अभियुक्त हिमांशु सैनी की निशांदेही पर निम्नलिखित बरामदगी गिरफ्तारी उपरान्त की गई थी।
*बरामदगी*
1.आलाकत्ल एक तलवार व एक चाकू
2.मृतक अजय पाठक श्रीमति स्नेह व वसुन्धरा के मोबाइल फोन (03 सैमसंग मोबाइल)
अभियुक्त के कब्जे से।
3.ईको स्पोर्टस गाड़ी।
4.मृतक भागवत का शव।
अभियुक्त को गिरफ्तारी के उपरान्त दिनांक 01.01.2019 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। मा0 न्यायालय नें उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। दिनांक 02.01.2020 को विवेचक द्वारा अभियुक्त हिमांशु को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लिये जाने के लिये आवेदन किया था। जिस पर मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 03.01.2020 को अभियुक्त को न्यायालय तलब कर सुनवाई की। मा0 न्यायालय द्वारा सुनवाई उपरान्त विवेचक की प्रार्थना पर अभियुक्त का 04 दिवस कह पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत किया गया था। घटना के सभी पहलुओं पर ठोस, सुसंगत, वैज्ञानिक, पुष्टिकारक एवं सारगर्भित साक्ष्य संकलन कर निष्पक्ष विवेचना किये जाने हेतु दिनांक 03.01.2020 को पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा एसआईटी का गठन कर इस मामले की विवेचना एसआईटी को सुपुर्द किये जाने के आदेश किये गये थे। मामले की विवेचना कर रही एसआईटी ने मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त हिमांशु को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के सम्बंध में गहन एवं विस्तृत पूछताछ की, जिसके फलस्वरूप एसआईटी को अभियुक्त हिमांशु ने घटना उपरान्त मृतक अजय पाठक के घर से नकदी एवं कीमती सामान लूटकर ले जाना बताया। लूटे गये सामान की बरामदगी अभियुक्त हिमांशु ने खुद की निशांदेही पर एसआईटी को अभी हाल ही में दिल्ली में किराये पर लिये गये फ्लैट से कराई है। जिसका विवरण निम्नवत हैः-
*बरामदगी का विवरण*
1. नकदी 200893/- रूपये,
2. कंगन पीली धातु- 01 जोडी,
3. अंगुठी पीली धातु नगदार- 03, (मृतक अजय पाठक के हाथों की अंगुलियों से)
4. अंगुठी पीली धातु-03, (मृतक अजय पाठक के हाथो की अंगुलियों से)
5. छल्ला पीली धातु-01, (मृतक अजय पाठक के हाथ अंगूठे से)
6. लॉकेट छोटे-बडे पीली धातु-07,
7. अंगूठी पीली धातु-01,
8. कान के टाप्स पीली धातु-01 जोडी,
9. कान की बाली पीली धातु-01,
10. ब्रासलेट पीली धातु-02,
11. गले की चेन रस्सी डिजाईन वाली पीली धातु-01, (मृतक अजय पाठक के गले से)
12. रूद्राक्ष वाली चेन पीली धातु-01, (मृतक अजय पाठक के गले से)
13. रूद्राक्ष वाली चेन पीली धातु-01,
14. चेन पतली पीली धातु-01,
15. नाक की लौंग पीली धातु-21,
16. गुच्छा पीली धातु-01,
17. कान की बाली पीली धातु-01 जोडी (मृतक भागवत के कानो से),
18. छत्र पीली धातु-01,
19. काले मोती की माला-01,
20. लाल सफेद मोती व रूद्राक्ष की माला-01,
21. पायल सफेद धातु-79 जोडी,
22. कढे सफेद धातु-15,
23. बिछुए सफेद धातु-24 जोडी,
24. ब्रासलेट सफेद धातु-03,
25. चरण पादुका सफेद धातु-02 जोडी,
26. ईट नुमा आकार की सफेद धातु-03, (01 किलो 250 ग्राम)
27. सिक्के सफेद धातु-72,
28. त्रिशूल सफेद धातु-70,
29. सिक्का गिफ्ट पैक में सफेद धातु-18,
30. लॉकेट सफेद धातु-02,
31. चेन दांत जडी,कृष्ण लाकेट लगा सफेद धातु-05,
32. गिलास सफेद धातु-02,
33. ढक्कन सफेद धातु-01,
34. छोटी-बडी कटोरी सफेद धातु-03,
35. चकौर प्लेट सफेद धातु-01,
36. छोटे-बडे छत्र सफेद धातु-135,
37. जूडा पिन सफेद धातु-01,
38. माला रूद्राक्ष,सफेद इलाईची व मोतियों की-01,
39. हेंडवाच रोलेक्स कम्पनी पीले रंग के नग लगे-01,
40. हेंडवाच राडो कम्पनी की-01,
41. हेंडवाच टाईटन कम्पनी की-01,
42. गिटार-01,
43. मृतक अजय पाठक का कार्ड,
44. हिमांशु का वोटर आई0डी0 कार्ड,
45. मृतक अजय पाठक के 02 फोटो युक्त कार्ड,
46. प्रार्थना पत्र की छायाप्रति पीएनबी बैंक की मौहर लगी जिसपर अभियुक्त हिमांशु के लोन भुगतान के सम्बंध मे,
47. पॉकेट पर्स 07, कैमरा बैग 01, पेन 13, परफ्यूम्स शीशी 03, सेविंग लोशन शीशी 01, लेडिज पर्स 01, गाडी की चाबी 01, बैग खाकी रंग टांगने वाला 01, लेपटॉप बैग 01, आभूषण रखने के पर्स 22, श्रंगारदानी 01, खाली डिब्बे 09, चुडियां (नानमेटल),
48. रक्तरंजित खंजर सफेद धातु (आलाकत्ल),
49. ट्रॉलीनुमा बैग-02,
अभियुक्त से जांच/विवेचना में घटना से जुडे तमाम अन्य बिन्दुओ पर गहन पूछताछ की जा रही है। घटना के मौके से फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही को जांच के दौरान सुसंगत व प्रमाणित सिद्व किये जाने के उददेश्य से अभियुक्त हिमांशु के सैंम्पल लिये जाने हेतु मा0 न्यायालय में आवेदन कर कार्यवाही की जा रही है।
*बरामद करने वाली एसआईटी टीम*
1. थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह,
2. उ0नि0 सतपाल सिंह,
3. उ0नि0 नन्दकिशोर।
4. हे0का0 अजीत मलिक,
5. हे0का0 जगदीश पुनिया,
6. का0 ललित,
7. का0 विनोद कुमार,
8. महिला का0 रेखा,