अयोध्या।
श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मामला।मुआवजे में असंतुलन को लेकर नाराज हुए ग्रामीण ।धरमपुर गाँव के नाराज ग्रामीणों ने डीएम से की मुलाकात।संपूर्ण समाधान दिवस पर की मुलाकात। श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में जनौरा नंदापुर गंजा व धरमपुर गांव की जमीनों का हो रहा है अधिग्रहण।धरमपुर गांव का सर्किल रेट अन्य तीनों गांव की अपेक्षा बहुत कम। धरमपुर गांव के ग्रामीण मुआवजे से नहीं है संतुष्ट। कोर्ट जाने की तैयारी में ग्रामीण। डीएम अनुज झा ने कहा सर्किल रेट के हिसाब से दिया जाएगा मुआवजा।