*थाना भौराकलां मुज़फ्फरनगर*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु0नगर के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों की धर पकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत भरे जा रहे हैंं अपराधीएवं जनपद को अपराध मुक्त बनाने हेतू चलाये गए अभियान के तहत एवं श्रीमान एस.पी.आर.ए. व सी.ओ. फुगाना महोदय के निर्देशन एवं *थानाध्यक्ष भौराकलां वीरेन्द्र कसाना* के नेतृत्व में थाना *भौराकलां* पुलिस द्वारा -
1. थाना पर आज दिनाँक 9/01/2020 को ग्राम गढ़ी नोआबाद में अजय के मकान में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पाए जाने पर
*अभियुक्त 1. पुष्पेंद्र पुत्र सोमपाल निवासी सोंझनी जतन थाना तितावी मुज़फ्फरनगर*
2. *अजय पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम गढ़ी नोआ बाद थाना भौराकलां मुज़फ्फरनगर* को गिरफ्तार कर थाना भौराकलां पर मु0अ0सं0 01/2020 धारा 3/4 जुआ अधिनयम पंजीकृत कर जेल भेज गया।
*बरामद माल*-
*2110/- रुपए*
*1 मोबाइल vivo y81*
*1pen व एक डायरी*
*गिरफ्तार करने वाली टीम*---
*उप नि0 श्री रामचंद्र सिंह*
*का0 1800 रवि कुमार*
*का0 2013 संकेत कुमार*
2. मु0अ0सं0 127/19 धारा 420/467/468/471/506/120बी ipc में वांछित अभियुक्त
*मुकेश पुत्र भवर सिंह निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली हाल निवासी ग्राम सिहानी थाना सिहानी गेट जनपद ग़ज़िआबाद* को कस्बा सिसौली बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज गया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
*उप नि0 श्री गुरुवचन सिंह*
*का0 308 कपिल कुमार*
*का0 76 सचिन कुमार*