*थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही के 01 शातिर अभियुक्त गुलफाम गंगेरू थाना कांधला को गिरफ्तार किया गया
अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.01.2020 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड के 01 शातिर अभियुक्त को कुरालसी रोड जौला नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* गुलफाम पुत्र हबीब उर्फ बुदरी निवासी गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली हाल पता मोहल्ला कैतीपुरा जनपद बागपत।
*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्त गुलफाम उपरोक्त पर *गैंगस्टर अधिनियम,हत्या के प्रयास,लूट,चोरी जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।*
मुु