उत्तर प्रदेश अब अपराध में दूसरे नंबर पर, महाराष्ट्र ने लिया पहला स्थान।*एनसीआरबी 2018 की रिपोर्ट में अपराध से जुड़े आंकड़े के अनुसार उत्तर प्रदेश आई पीसीके तहतआईके 3, 42, 355 मामले दर्ज महाराष्ट्र 3,46,291 दरजअपराध के तहत पहले अस्थान पर बना सुवा हे

*उत्तर प्रदेश अब अपराध में दूसरे नंबर पर, महाराष्ट्र ने लिया पहला स्थान।*एनसीआरबी 2018 की रिपोर्ट में अपराध से जुड़े आंकड़े के अनुसार उत्तर प्रदेश आई पीसीके तहतआईके 3, 42, 355 मामले दर्ज महाराष्ट्र 3,46,291 दरजअपराध के तहत पहले अस्थान पर बना सुवा हे



NCRB 2018 की रिपोर्ट में अपराध से जुड़े आंकड़े सामने आए।



रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में उत्तर प्रदेश में IPC के तहत अपराध के 3,42,355 मामले दर्ज हुए।



वहीं महाराष्ट्र में यह आकंड़ा 3,46,291 है।



NCRB के अनुसार, 2017 में UP में अपराध के 3,10,084 मामले दर्ज हुए, जोकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और केरल से भी अधिक था



वहीं 2016 में UP में अपराध के 2,82,171 मामले दर्ज हुए, जिसके मुताबिक UP अपराध में नंबर वन था।



*2018 में UP में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ*


 


*****


 


रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में UP में सबसे अधिक 4018 हत्याएं हुई, दूसरे नंबर पर बिहार में 2934 हत्याएं हुईं, और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 2199 हत्याएं हुई।



वहीं rape के मामलों में 2018 में मध्यप्रदेश नंबर वन रहा और 5433 रेप के मामले दर्ज हुए, दूसरे नंबर पर राजस्थान में 4335 मामले दर्ज हुए, तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 3946 रेप के मामले दर्ज हुए।



वहीं रिपोर्ट के मुताबिक दंगों में बिहार 10,276 मामलों के साथ नंबर वन पर रहा, वहीं महाराष्ट्र 9473 मामलों के साथ नंबर दो पर रहा, और UP 8908 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर रहा।



*2018 में UP में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ*



वहीं बिहार में 167, हरियाणा 45, मध्यप्रदेश में 42 और गुजरात में 39 सांप्रदायिक दंगे हुए



*****



महानगरों में अपराध में दिल्ली नंबर वन पर रहा, रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में दिल्ली में अपराध के 2,25,977 मामले दर्ज हुए, ग़ाज़ियाबाद में 1,17,65, कानपुर में 7,747 मामले दर्ज हुए, लखनऊ में 1,71,85 मामले दर्ज हुए वहीं पटना में 1,17,42 अपराध के मामले दर्ज हुए। जयपुर में 22,754 मामले दर्ज हुए।


Comments
Popular posts
शामली इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर राजेंद्र गोयल
Image
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है