*यूपी कैडर के आईपीएस माहेश्वरी ने सीआरपीएफ के महानिदेशक का पदभार संभाला*
नयी दिल्ली। आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने आज दुनिया के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ के नए महानिदेशक का पदभार संभाल लिया।
उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी माहेश्वरी को 13 जनवरी को सीआरपीएफ के नए प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था, उनके पूर्ववर्ती आरआर भटनागर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। भटनागर की सेवानिवृत्ति के बाद सीआरपीएफ का अतिरिक्त प्रभार आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देशवाल को सौंपा गया था। माहेश्वरी ने उनसे आज प्रभार लिया, उन्हे लोधी रोड स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीआरपीएफ के मुख्यालय में सीआरपीएफ की कमान रस्मी तौर पर सौंपी गई। वह अगले वर्ष फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे।
सीआरपीएफ 3.25 लाख कर्मियों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है। यह देश का अग्रणी आंतरिक सुरक्षा बल भी है।
यूपी कैडर के आईपीएस माहेश्वरी ने सीआरपीएफ के महानिदेशक का पदभार संभाला*