जनता के अंदर नहीं रहा वर्दी का सम्मान हो सकता है कुछ कमी वर्दी में हो परंतु इंसानों को भी इंसान बनाऐ रखने में अब समझाने के लिऐ साय्द पसु कि तरह से लट की ही जरूरत अनिवार्य हो जाए टी पी नगर थाने की घटना से यही लग रहा है कानून का सम्मान तो बचा नहीं है कानून के लट के खोफको रिश्र्वत खोरी ने खत्म कर रखा हे अब लग नहीं रहा हे के आज की दुनिया अधिक समय तक ईश व्यस्था को ढोने की ईश थिति में हो आवा का आवा ही बीगड चुका है भाई जैसी नकटि देवी रूपी व्यस्थाअसे ही उंत पुजारी रूपी जन्ता भी हो गई है भाई
उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के थाना TP नगर में 2 घरों का झगड़ा खत्म करवाने गए डायल 100 के कांस्टेबल प्रदीप का एक घर ने किया ये हाल..
बुरी तरह से मारा, फिर वर्दी फाड़ी और बनाया वीडियो भी .. काश पुलिस के वीडियो वायरल करने वाले कुछ नकली पत्रकार वर्दी का ये दर्द भी दिखाने का दम रखते...
बेचारा कांस्टेबल पिटते हुए और अपनी वर्दी फड़वाते हुए भी डरा सहमा सा मोबाईल से बन रहे अपने वीडियो की तरफ देख रहा था कि उसकी ही पिटाई में कहीं उसकी ही कोई गलती न निकाल दें उसके वो तथाकथित उच्चाधिकारी जो अराजपत्रित स्टाफ़ की खांसी और छींक को भी उसके ट्रांसफर, निलंबन का आधार बना देते हैं..