जनता के अंदर नहीं रहा वर्दी का सम्मान हो सकता है कुछ कमी वर्दी में हो परंतु इंसानों को भी इंसान बनाऐ रखने में अब समझाने के लिऐ साय्द पसु कि तरह से लट की ही जरूरत अनिवार्य हो जाए टी पी नगर थाने की घटना से यही लग रहा है कानून का सम्मान तो बचा नहीं है कानून के लट के खोफको रिश्र्वत खोरी ने खत्म कर रखा हे अब लग नहीं रहा हे के आज की दुनिया अधिक समय तक ईश व्यस्था को ढोने की ईश थिति में हो आवा का आवा ही बीगड चुका है भाई जैसी नकटि देवी रूपी व्यस्थाअसे ही उंत पुजारी रूपी जन्ता भी हो गई है भाई 

जनता के अंदर नहीं रहा वर्दी का सम्मान हो सकता है कुछ कमी वर्दी में हो परंतु इंसानों को भी इंसान बनाऐ रखने में अब समझाने के लिऐ साय्द पसु कि तरह से लट की ही जरूरत अनिवार्य हो जाए टी पी नगर थाने की घटना से यही लग रहा है कानून का सम्मान तो बचा नहीं है कानून के लट के खोफको रिश्र्वत खोरी ने खत्म कर रखा हे अब लग नहीं रहा हे के आज की दुनिया अधिक समय तक ईश व्यस्था को ढोने की ईश थिति में हो आवा का आवा ही बीगड चुका है भाई जैसी नकटि देवी रूपी व्यस्थाअसे ही उंत पुजारी रूपी जन्ता भी हो गई है भाई


उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के थाना TP नगर में 2 घरों का झगड़ा खत्म करवाने गए डायल 100 के कांस्टेबल प्रदीप का एक घर ने किया ये हाल..


बुरी तरह से मारा, फिर वर्दी फाड़ी और बनाया वीडियो भी .. काश पुलिस के वीडियो वायरल करने वाले कुछ नकली पत्रकार वर्दी का ये दर्द भी दिखाने का दम रखते...


बेचारा कांस्टेबल पिटते हुए और अपनी वर्दी फड़वाते हुए भी डरा सहमा सा मोबाईल से बन रहे अपने वीडियो की तरफ देख रहा था कि उसकी ही पिटाई में कहीं उसकी ही कोई गलती न निकाल दें उसके वो तथाकथित उच्चाधिकारी जो अराजपत्रित स्टाफ़ की खांसी और छींक को भी उसके ट्रांसफर, निलंबन का आधार बना देते हैं..


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
गांव गंना और किसान का अंतिम सिपाही अजीत सिंह वीरेश् तरार
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें