*नकुड सहारनपुर क्षेत्र के गांव खोसपुरा की बहू की पीसीएस (PCS) अधिकारी के रूप मे हुयी नियुक्ति*
दिनांक 11 फरवरी दिन मंगलवार को लखनऊ के संपूर्णानंद जेल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में *चौधरी शिवानी यादव* पत्नी *चौधरी अंकुर गुर्जर* पुत्र वधु *चौधरी परमाल सिंह गुर्जर* को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद डिप्टी जेलर के पद पर नियुक्त किया गया।
साथ में *चौधरी शिवानी यादव* को ट्रेनिंग मे होने वाली लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से भी सुशोभित किया गया।
परमाल सिंह गुर्जर जिला सहारनपुर और तहसील नकुड के
ग्राम खोसपुरा के निवासी हैं।
शिवानी यादव ने इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है, और वह क्षेत्र की लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गयी हैं।
उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है
शिवानी यादव का विवाह अंकुर से लगभग 2 वर्ष पूर्व हुआ था
शिवानी यादव इससे पहले रुड़की आईआईटी में चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर कार्यरत थी
अंकुर और शिवानी यादव एक साथ सहारनपुर मैं कोचिंग करते थे वहीं पर इनकी एक दूसरे से मुलाकात हुई और उसके पश्चात उनका विवाह हुआ आपका गुर्जर समाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
सभी शेयर करें