नकुड सहारनपुर क्षेत्र के गांव खोसपुरा की बहू की पीसीएस (PCS) अधिकारी के रूप मे हुयी नियुक्ति*  दिनांक 11 फरवरी दिन मंगलवार को लखनऊ के संपूर्णानंद जेल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में *चौधरी शिवानी यादव* पत्नी  *चौधरी अंकुर गुर्जर* पुत्र वधु *चौधरी परमाल सिंह गुर्जर* को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद डिप्टी जेलर के पद पर नियुक्त किया गया।

 


*नकुड सहारनपुर क्षेत्र के गांव खोसपुरा की बहू की पीसीएस (PCS) अधिकारी के रूप मे हुयी नियुक्ति* 


दिनांक 11 फरवरी दिन मंगलवार को लखनऊ के संपूर्णानंद जेल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में *चौधरी शिवानी यादव* पत्नी  *चौधरी अंकुर गुर्जर* पुत्र वधु *चौधरी परमाल सिंह गुर्जर* को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद डिप्टी जेलर के पद पर नियुक्त किया गया।
साथ में *चौधरी शिवानी यादव* को ट्रेनिंग मे होने वाली लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से भी सुशोभित किया गया। 


परमाल सिंह गुर्जर जिला सहारनपुर और तहसील नकुड के
 ग्राम खोसपुरा के निवासी हैं।


 शिवानी यादव ने इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है, और वह क्षेत्र की लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गयी हैं।
उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है
शिवानी यादव का विवाह अंकुर से लगभग 2 वर्ष पूर्व हुआ था
 शिवानी यादव इससे पहले रुड़की आईआईटी में चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर कार्यरत थी
अंकुर और शिवानी यादव एक साथ सहारनपुर मैं कोचिंग करते थे वहीं पर इनकी एक दूसरे से मुलाकात हुई और उसके पश्चात उनका विवाह हुआ आपका गुर्जर समाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं 
सभी शेयर करें


Comments
Popular posts
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
चौथी अर्थव्यवस्था होठो पर लाली पेट खाली बातों में दलाली, हवा सिंह सांगवान
Image