आम लोगों से लेकर भगवान तक के पैसे फंसे, फाउंडर बोले- 'मुझे पता नहीं'
नई दिल्ली: कुछ दिन पहले पीएमसी बैंक (Pmc Bank) में काफी लोगों की रकम डूब गई थी, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था। अब यस बैंक (Yes Bank) पर आर्थिक संकट के चलते पाबंदी लगा दी है, जिससे ग्राहकों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं, सरकार यस बैंक (Yes Bank) के लिए री-स्ट्रक्चरिंग प्लान ला रही है। यस बैंक के बिगड़े हालात को देखत हुए बैंक के फाउंडर राणा कपूर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
आम लोगों से लेकर भगवान तक के पैसे फंसे, फाउंडर बोले- 'मुझे पता नहीं' नई दिल्ली: कुछ दिन पहले पीएमसी बैंक (Pmc Bank) में काफी लोगों की रकम डूब गई थी, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था। अब यस बैंक (Yes Bank) पर आर्थिक संकट के चलते पाबंदी लगा दी है