देखें निर्भया कांड के दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी ने फांसी रुकवाने के लिए क्या चाल चली है इसे पढ़िए और देखें न्यायालय के साथ अपराधी के परिवार वाले भी अपराधी से कम नहीं होते अपराधी को बचाने के लिए वे कुछ भी खेल खेल सकते हैं इस देश में कोई भी उत्तम मिसाल पेश करने वाला नहीं इसलिए ही जहां अपराध पर अंकुश नहीं लगता है गलत काम करने वाले का पूरा परिवार उसके बचाव में कुछ भी करने को तैयार हो जाता है जरूर पढ़े से निर्भया कांड के दोषी की पत्नी किस हथकंडे से फांसी से बचाना जा रही है अपने पति को धिक्कार है ऐसी न्याय व्यवस्था को और धिक्कार है ऐसी सामाजिक व्यवस्था को और प्यार परिवारिक अवस्था कोहैऔरंगाबाद: देश के चर्चित निर्भया कांड (Nirbhaya Case) के दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी ने परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी को अक्षय की पत्नी ने प्रधान न्यायधीश रामलाल शर्मा की अदालत में दायर किया है. अर्जी में अक्षय ठाकुर की पत्नी ने उल्लेख किया है कि उसके पति को रेप के मामले में दोषी ठहराया गया है और उसे फांसी की सजा दी जानी है, इसलिए वो तालाक चाहती है.
देखें निर्भया कांड के दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी ने फांसी रुकवाने के लिए क्या चाल चली है इसे पढ़िए और देखें न्यायालय के साथ अपराधी के परिवार वाले भी अपराधी से कम नहीं होते अपराधी को बचाने के लिए वे कुछ भी खेल खेल सकते हैं इस देश में कोई भी उत्तम मिसाल पेश करने वाला नहीं इसलिए ही जहां अपराध पर अंकुश नहीं लगता है गलत काम करने वाले का पूरा परिवार उसके बचाव में कुछ भी करने को तैयार हो जाता है जरूर पढ़े से निर्भया कांड के दोषी की पत्नी किस हथकंडे से फांसी से बचाना जा रही है अपने पति को धिक्कार है ऐसी न्याय व्यवस्था को और धिक्कार है ऐसी सामाजिक व्यवस्था को और प्यार परिवारिक अवस्था को