एक ऐसे महान पहलवान का जन्मदिन है15 मार्च/जिसका नाम सुनते ही गर्व से बड़े बड़े पहलवान खिल उठते हैं और  पहलवानों की बांछे  खिल जाती है बाहें फड़कने लगती है गुरु हनुमान का नाम सुनते हैं ऐसे महान हनुमान खाड़े के नाम से प्रसिद्ध देश विदेश में प्रसिद्धी दीलाने वाले  महान  गुरु हनुमान  ने हजारों पहलवानों को तैयार कीया हे भारत में और देश का पूरी दुनिया में नाम रोशन किया उनके पहलवानों ने आज भी कर रहे हैं आज भी उनके शिष्य उनकी परंपरा पर चल रहे हैं परंतु वे तो महापुरुष है उनकी तो बात ही कुछ और है देखें उनके जन्मदिन उनकी जीवनी को देखें उन्होंने इस संघर्ष को कैसे पूरा किया राजस्थान के छोटे से गांव से दिल्ली के विराट अखाड़े तक हनुमान अखाड़े तक कैसे पहुंचे आज आपको बतला रहे हैं श्री महावीर संगल जी जो हम पर कृपा दृष्टि हर रोज करते हैं किसी ने किसी महापुरुष की जीवनी को हर दिन ढूंढ कर निकाल हिलाते हैं राष्ट्रभक्ती से ओतप्रोत रहते हैं हर समय संगल जी

एक ऐसे महान पहलवान का जन्मदिन है15 मार्च/जिसका नाम सुनते ही गर्व से बड़े बड़े पहलवान खिल उठते हैं और  पहलवानों की बांछे  खिल जाती है बाहें फड़कने लगती है गुरु हनुमान का नाम सुनते हैं ऐसे महान हनुमान खाड़े के नाम से प्रसिद्ध देश विदेश में प्रसिद्धी दीलाने वाले  महान  गुरु हनुमान  ने हजारों पहलवानों को तैयार कीया हे भारत में और देश का पूरी दुनिया में नाम रोशन किया उनके पहलवानों ने आज भी कर रहे हैं आज भी उनके शिष्य उनकी परंपरा पर चल रहे हैं परंतु वे तो महापुरुष है उनकी तो बात ही कुछ और है देखें उनके जन्मदिन उनकी जीवनी को देखें उन्होंने इस संघर्ष को कैसे पूरा किया राजस्थान के छोटे से गांव से दिल्ली के विराट अखाड़े तक हनुमान अखाड़े तक कैसे पहुंचे आज आपको बतला रहे हैं श्री महावीर संगल जी जो हम पर कृपा दृष्टि हर रोज करते हैं किसी ने किसी महापुरुष की जीवनी को हर दिन ढूंढ कर निकाल हिलाते हैं राष्ट्रभक्ती से ओतप्रोत रहते हैं हर समय संगल जी


कुश्ती को समर्पित पदम्श्री गुरु हनुमान


भारत में कुश्ती गांव-गांव में प्रचलित है। हर गांव में सुबह और शाम नवयुवक अखाड़े में व्यायाम करते मिल जाते हैं; पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की इसमें कोई पहचान नहीं थी। इस पहचान को दिलाने का श्रेय गुरु हनुमान को है। उनका असली नाम विजय पाल था; पर आगे चलकर यह नाम लुप्त हो गया। 


उनका जन्म राजस्थान के चिड़ावा गांव में 15 मार्च, 1901 को एक निर्धन परिवार में हुआ था। निर्धनता और परिवार में शिक्षा के प्रति जागरूकता के अभाव में उनकी विद्यालयीन शिक्षा बिल्कुल नहीं हुई; पर गांव के अखाड़े में कुश्ती के लिए वे नियमित रूप से जाते थे। 


1920 में रोजगार की तलाश में दिल्ली आकर उन्होंने सब्जी मंडी में बिड़ला मिल के पास दुकान खोली। उनके कसरती शरीर को देखकर 1925 में मिल के मालिक श्री कृष्ण कुमार बिड़ला ने उन्हें एक भूखंड देकर कुश्ती के लिए नवयुवकों को तैयार करने को कहा। इस प्रकार स्थापित ‘बिड़ला मिल व्यायामशाला’ ही फिर ‘गुरु हनुमान अखाड़ा’ के नाम से लोकप्रिय हुई। 


कुश्ती को समर्पित गुरु हनुमान अविवाहित रहे। अपने शिष्यों को ही वे पुत्रवत स्नेह करते थे। वे पूर्ण शाकाहारी थे तथा इस मान्यता के विरोधी थे कि मांसाहार से ही शक्ति प्राप्त होती है। वे प्रातः तीन बजे उठ कर शिष्यों के प्रशिक्षण में लग जाते थे। उनके अखाड़े के छात्र अपना भोजन स्वयं बनाते थे। अनुशासनप्रिय गुरु जी दिनचर्या में जरा भी ढिलाई पसंद नहीं करते थे।


गुरु जी स्वाधीनता संग्राम में भी सक्रिय थे। अनेक फरार क्रांतिकारी उनके पास आश्रय पाते थे। 1940 में एक क्रांतिकारी की तलाश में पुलिस ने अखाड़े में छापा मारा; पर गुरु जी ने उसे पुलिस को नहीं सौंपा। इससे चिढ़कर पुलिस उन्हें ही पकड़कर ले गयी। उन्हें अमानवीय यातनाएं दी गयीं। कई घंटे तक कुएं में उल्टा लटका कर रखा गया; पर गुरु जी विचलित नहीं हुए।


1947 के बाद उनका अखाड़ा उत्तर भारत के पहलवानों का तीर्थ बन गया; पर गुरु जी ने उसे कभी व्यावसायिक नहीं होने दिया। धीरे-धीरे उनके शिष्य खेल प्रतियोगिताएं जीतने लगे; पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के नियम अलग थे। वहां कुश्ती भी रबड़ के गद्दों पर होती थी। गुरु हनुमान ने उन नियमों को समझकर अपने पहलवानों को वैसा ही प्रशिक्षण दिया। इससे उनके शिष्य उन प्रतियोगिताओं में भी स्थान पाने लगे। 


गुरु जी ने कलाई पकड़ जैसे अनेक नये दांव भी विकसित किये। विपक्षी काफी प्रयास के बाद भी जब कलाई नहीं छुड़ा पाता था, तो वह मानसिक रूप से कमजोर पड़ जाता था। इसी समय वे उसे चित कर देते थे। उनका यह दांव बहुत लोकप्रिय हुआ।


उनके अखाड़े को विशेष प्रसिद्धि तब मिली, जब 1972 के राष्ट्रमंडल खेलों में उनके शिष्य वेदप्रकाश, प्रेमनाथ और सुदेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार 1982 के एशियायी खेलों में उनके शिष्य सतपाल एवं करतार सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। 1986 में भी उनके शिष्य दो स्वर्ण पदक लाये। सात शिष्यों ने भारत की सर्वश्रेष्ठ कुश्ती प्रतियोगिताएं जीतीं। 


उनके आठ शिष्यों को भारत में खेल के लिए दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ ‘अर्जुन पुरस्कार’ मिला। 1988 में भारत सरकार ने उन्हें खेल प्रशिक्षकों को दिये जाने वाले ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ से तथा 1980 में ‘पदम्श्री’ से सम्मानित किया।


24 मई, 1999 को गुरु जी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे। मार्ग में मेरठ के निकट उनकी कार का टायर फटने से वह एक पेड़ से टकरा गयी। इस दुर्घटना में ही उनका देहांत हो गया। उनके शिष्य तथा नये पहलवान आज भी उस अखाड़े की मिट्टी को पवित्र मानकर माथे से लगाते हैं।
....................................
इस प्रकार के भाव पूण्य संदेश के लेखक एवं भेजने वाले महावीर सिघंल मो 9897230196


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
तेलंगाना भ्रष्टाचार का नोटों का पहाड़ बिजली अधिकारी के घर से बरामद
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image