तेलगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने मंगलवार को माणिकोंडा इलाके में बिजली विभाग के अधिकारी के यहां 18 स्थानो पर छापेमारी
की इस दौरान अधिकारियों ने दो करोड रुपए नगद और कई बेस कीमती भवन और जमीन के दस्तावेज बराम्दं किए खबर लिखे जाने तक सर्च कार्रवाई चल रही थी एसीबी ने आरोपित अधिकारी अंबेडकर को गिरफ्तार कर लिया है एसीबी अधिकारियों को बिजली विभाग के मानिकोंडा में कार्यरत एक सहायक संभागीय अभियंता अंबेडकर के खिलाफ आए से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी इस सिलसिले में एसीबी ने मंगलवार सुबह हैदराबाद के कोठा गोंडा में अंबेडकर के आवास सहित कई स्थानों पर छापा मारी करते हुए 2 करोड़ से अधिक की नगद बाराबंकी के साथ ही करोड़ों की सपत्ति के कागजात भी अपने कब्जे में ले लिए है