केंद्रीय मंत्री शेख़ावत से भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मुलाक़ात  झुंझुनूं( राजस्थान ),29 फरवरी,2020(राजेश कुमार शर्मा आर ओ सिंघाना झुंझुंनूं राजस्थान निक चर्चा आज की दैनिक अखबार व वैब पोर्टल यूपी व वरिष्ठ प्रबंध संपादक वरिष्ठ पाक्षिक अखबार आईना ए शेखावाटी खेतडी झुंझुंनूं राजस्थान की लेखनी से  )

केंद्रीय मंत्री शेख़ावत से भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मुलाक़ात 
झुंझुनूं( राजस्थान ),29 फरवरी,2020(राजेश कुमार शर्मा आर ओ सिंघाना झुंझुंनूं राजस्थान निक चर्चा आज की दैनिक अखबार व वैब पोर्टल यूपी व वरिष्ठ प्रबंध संपादक वरिष्ठ पाक्षिक अखबार आईना ए शेखावाटी खेतडी झुंझुंनूं राजस्थान की लेखनी से  )
भारत सरकार के माननीय  जल शक्ति मंत्री महोदय श्री  गजेंद्र सिंह जी शेखावत के झुंझुनूं आगमन पर भाजपा  जिलाध्यक्ष श्री पवन जी मावंडिया के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवलगढ सीमा पर मुलाक़ात की । जानकारी देते हुए भाजपा ज़िला प्रवक्ता श्री कमल कान्त जी शर्मा ने बताया कि शेखावत जयपुर से कार द्वारा झुंझुनूं सीमा पर नवलगढ पहुँचे । उनके साथ पूर्व विधायक
श्री प्रे्म सिंह जी बाजौर, सीकर ज़िलाध्यक्ष इन्द्रा जी चौधरी, सीकर ज़िला महामंत्री जितेंद्र सिंह जी कारंगा, पूर्व ज़िलाध्यक्ष सीकर हरिराम रणवा जी  , परमेश्वर शर्मा जी सालासर थे। इस मौक़े पर महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा जी , भाजपा नेता प्यारेलाल जी  ढूकिया, झुंझुनूं शहर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त जी शर्मा, झुंझुनूं ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष बहादुर जी स्वामी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शीशराम जी राजौरिया, पूर्व ज़िलाध्यक्ष किसान मोर्चा मोहन जी  चूड़ीवाल, पार्षद बुद्धराम जी  सैनी, विजय जी सैनी, चन्द्र प्रकाश जी शुक्ला, रामनिवास जी सैनी, बालाजी मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जी शेखावत , गुढा मण्डल अध्यक्ष राकेश जी जाखड, दलीप जी सैनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नवलगढ, कृष्ण गोपाल जी जोशी , चैलाशी मण्डल अध्यक्ष प्रकाश जी  सैनी, कारी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र करणावत जी , सुभाष मावंडिया जी , पुरूषोत्तम जी सैनी बगड सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे । उसके बाद शेखावत तिहावली शहीद रतनलाल जी के घर पहुँचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की  तथा शोकाकुल परिवार को ढाँढस बंधाया । 
मंत्री महोदय द्वारा तिहावली वासी शहीद रतन लाल जी को श्रद्धांजली के वक्त यहीं महान पंक्तियां 
गुंजायमान रहीं-जो हो ग ए शहीद राष्ट्र सेवा में कलम आज उनकी जय बोल ....।
  उसके पश्चात वे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गए ।


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image