शामली/थानाभवन। आरएलडी के विधायक प्रशन चौधरी एवं अशरफ अली खान ने, आरएलडी सुप्रीमो निर्देशा अनुसार, पंजाब बाढ़ त्रासदी पर पीडीतो की मदद को, जयंत चौधरी को ढाई लाख का चैक देते हुवे, विदित हे की पंजाब और हरियाणा बाढ़ की चपेट में हैं जहां आई भीषण बाढ़ से हज़ारों परिवारों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है,लाखों की संख्या में मवेशी, बह गए हजारों घर टूट गए, तो कहीं खेत-खलिहान पानी में डूब मवेशी एक स्थान से बाढ़ के पानी में बहकर दूसरी जगह चले गए कुछ ने दम तोड़ दिया। इस प्राकृतिक आपदा मे प्रभावित लोगों को जीवनयापन के संकट में डाल दिया है। ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो की अपील पर उनके जनप्रतिनिधि आगे आए और अपनी एक माह का वेतन बाढ़ पीड़ितों के लिए सौंपकर आर्थिक मदद कर मानवता का परिचय दिया।जहां प्रदेश की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है वहीं राष्ट्रीय लोकदल के सदर शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी और थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने भी अपने संवेदनशील कदम से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने अपना एक माह का वेतन बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करते हुए आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी को चेक सौंपा और कहा कि यह सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। विधायक अशरफ अली खान ने कहा कि बाढ़ में सब कुछ खो चुके परिवारों को अब हमारे सहयोग और सहारे की सबसे अधिक आवश्यकता है।इंसान ही इंसान की दवा है जब आपदा आती है तो सभी को मिलकर एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत पड़ती है।इस मौके पर आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी ने अपने सभी जनप्रतिनिधियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि इंसानियत का है।स्थानीय लोगों ने भी नेताओं के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि खुद आगे आकर उदाहरण पेश करेंगे, तभी समाज के लोग भी राहत कार्यों में अधिक सक्रिय होंगे। बाढ़ प्रभावित इलाकों से लगातार मदद की गुहार उठ रही है और हर छोटी-बड़ी सहायता उनके लिए जीवनबूटी साबित हो रही है।
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के सहयोगार्थ, जयंत चौधरी को चेक सौंपते आरएलडी विधायक