मौसम विभाग का अनुमान सर्दी 20 दिनों तक और जमाऐ रख सकती है अपने पैर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली और जोरदार बारिश हुई. बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में यात्रियों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा. साथ ही शाम के समय में ही कई इलाकों में घना अंधेरा छा गया.
वो दिल्लीवासी जो सोच रहे थे कि गर्मी जल्द ही दस्तक देने वाली है, उनका अनुमान गलत साबित हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी अभी और 20 दिनों तक जारी रह सकती है.