35℃ से 40℃ में 8 से 10 घंटे PPE किट पहनने के बाद क्या हाल हो जाता हे  बता रही है ये पसीने से लथपथ पीठ और शर्ट। उस दौरान न पानी न और कुछ। नर्सेस,डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी सभी इस दौर से गुजरते हैं तब कोरोना से आपको बचाते हैं चाहे खुद बचें या नहीं।

35℃ से 40℃ में 8 से 10 घंटे PPE किट पहनने के बाद क्या हाल हो जाता हे  बता रही है ये पसीने से लथपथ पीठ और शर्ट।


उस दौरान न पानी न और कुछ।


नर्सेस,डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी सभी इस दौर से गुजरते हैं तब कोरोना से आपको बचाते हैं चाहे खुद बचें या नहीं।


ये पसीना नहीं देश के माथे पर लगा तिलक है!
ये पसीना नहीं गंगा जल के समान पवित्र है!
ये पसीना नहीं तीर्थ की मिट्टी है!
ये पसीना नहीं सीमा का प्रहरी है!
ये पसीना नहीं माँ का आँचल है!
ये पसीना नहीं तिरंगे का अशोक चक्र है!
ये पसीना नहीं दिल की धड़कन है!
ये पसीना नहीं देश के आसमान पर टंगा इंद्र धनुष है


जब जब देश के इतिहास में इस महामारी का नाम आएगा तब ये पसीना देश की देह का लहू बनकर सामने आएगा। इसकी तारीफ के लिए शब्द कम होंगे लेकिन इसका सम्मान कम न होगा!


इन सभी पसीना बहाने वाले योद्धाओं को कोटि कोटि नमन 🙏🇮🇳🙏
CORONA VIRUS  ( #Covid__19 )


#साभार_Whats__Up


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
शामली पालिका सफाई नायक जितेंद्र चंद्र की जांच को ज्ञापन अरविंद झंझोट
Image