*बागपत*देवेंद्र चौहान
डीएम और एसपी बागपत ने धर्मगुरुओं के साथ की कोतवाली में बैठक,
2456 लोगो को किया गया होम क्वारंटाइन, तबलीगी जमात में आये बाहरी देश-राज्य व जनपद स्तरीय 249 जमातियों को पकड़ा गया,
4 जमातियों को खासी-बुखार-जुकाम पाए जाने पर सेम्पल लेकर बाहर जांच को भेजा गया,
सभी दवा संचालको से एमआरपी से कम कीमत में दवाओं के बेचने की अपील की,
जमाखोरी व कालाबाजारी करने वाले दुकानदारो पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत होगी कारवाई,
सभी धर्मगुरुओं से की अपील- बाहर से आये लोगो का ब्यौरा प्रशासन को फोन कर बताया जाए,
बाहरी लोगों की जानकारी छुपाने वाले लोगो के विरुद्ध भी की जाएगी दंडात्मक कारवाई,
सभी से सोशल डिस्टनसिंग व घरों में रहने की की जा रही लगातार अपील, लोकडाउन का सख्ती से पालन कराने के भी दिए निर्देश,
डीएम शकुंतला गौतम व एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव ने बड़ौत कोतवाली में ली बैठक ।