बागपत पुलिस शब्बास बागपत क्या उत्तर प्रदेश पुलिस को ही शत शत नमन महान यज्ञ में जोड़ी हमारी पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है देश को देश में रहने वाले को बचाने के लिए उसके लिए चाहे उसे अपने कोशिकाओं पर क्यों ना लगाना पड़ रहा है ऐसी पुलिस पर सब देशवासियों को गर्व होगा यह जमाती जो कोरोना से पॉजिटिव था इसने उसके बावजूद भी खिड़की तोड़कर भागने में सफल हुआ परंतु उसकी यह सफलता बागपत पुलिस के लिए चंद घंटे भी ना टिक सकी और साहसी और संसार के हित में लगी हुई हमारी यूपी पुलिस ने उस जमाती जो कोरोनावायरस से ग्रसित है और फरार हो गया था उसे बंद पुर गांव के पास से गिरफ्तार कर दिया है खेकड़ा क्षेत्र में पड़ता है इसकी पुष्टि आईजी मेरठ ने की है धन्यवाद बागपत और उत्तर प्रदेश पुलिस को जय हिंद जय भारत :: देररात सीएचसी खेकडा से फरार हुए नेपाली जमाती को पुलिस ने किया बरामद बागपत से देवेंद्र चौहान
--- खेकडा थाना क्षेत्र के ही बन्दपुर मार्ग से पकड़ा गया कोरोना पॉजिटिव नेपाली जमती शफीक
--- मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने की बरामद होने की पुष्टि --- दोबारा से जमाती को पकड़कर उपचार के लिए भर्ती करा तफ्तीश में जुटी पुलिस
--- फरार कोरोना पॉजिटिव बरामद होने के बाद अधिकारियों ने ली राहत की सांस
--- खेकडा थाना क्षेत्र का मामला
बागपत पुलिस शब्बास बागपत क्या उत्तर प्रदेश पुलिस को ही शत शत नमन महान यज्ञ में जोड़ी हमारी पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है देश को देश में रहने वाले को बचाने के लिए उसके लिए चाहे उसे अपने कोशिकाओं पर क्यों ना लगाना पड़ रहा है ऐसी पुलिस पर सब देशवासियों को गर्व होगा यह जमाती जो कोरोना से पॉजिटिव था इसने उसके बावजूद भी खिड़की तोड़कर भागने में सफल हुआ परंतु उसकी यह सफलता बागपत पुलिस के लिए चंद घंटे भी ना टिक सकी और साहसी और संसार के हित में लगी हुई हमारी यूपी पुलिस ने उस जमाती जो कोरोनावायरस से ग्रसित है और फरार हो गया था उसे बंद पुर गांव के पास से गिरफ्तार कर दिया है खेकड़ा क्षेत्र में पड़ता है इसकी पुष्टि आईजी मेरठ ने की है धन्यवाद बागपत और उत्तर प्रदेश पुलिस को जय हिंद जय भारत :: देररात सीएचसी खेकडा से फरार हुए नेपाली जमाती को पुलिस ने किया बरामद बागपत से देवेंद्र चौहान