एडवोकेट श्यामली क्या आपने कभी गौर किया है यह भारत के जनप्रतिनिधि अपनी निधि से ही पैसा क्यों दान में देते हैं क्योंकि वह पैसा इनका नहीं है वह जनता के टैक्स का पैसा जो विकास के लिए मिला है उसे यह दान में दे कर वाहवाही लूटते हैं क्या कभी ध्यान जाता है जनता का इस तरफ है कोई जनप्रतिनिधि ऐसा जो अपने व्यक्तिगत खाते से कभी दान जनता का इस तरीके से सहयोग करता हो देश के प्रधानमंत्री जी छोटी-छोटी बातों की जानकारी रखते हैं क्या यह जानकारी उन्हें नहीं है जो मध्यम वर्ग के लोगों पर ही हर बार सारा भार डाला जाता है किसी भी कोई भी परेशानी हो परेशान भी यह मध्यमवर्ग होता है हर जगह इसको अडाया जाता  हैं? देखें भारत के एमपी और एमएलए सभी जनप्रतिनिधि अगर सिर्फ पांच ₹500000 लाख रुपया अपने खाते से सरकार को दे देखे कितनी बड़ी रकम बनती है

एडवोकेट श्यामली क्या आपने कभी गौर किया है यह भारत के जनप्रतिनिधि अपनी निधि से ही पैसा क्यों दान में देते हैं क्योंकि वह पैसा इनका नहीं है वह जनता के टैक्स का पैसा जो विकास के लिए मिला है उसे यह दान में दे कर वाहवाही लूटते हैं क्या कभी ध्यान जाता है जनता का इस तरफ है कोई जनप्रतिनिधि ऐसा जो अपने व्यक्तिगत खाते से कभी दान जनता का इस तरीके से सहयोग करता हो देश के प्रधानमंत्री जी छोटी-छोटी बातों की जानकारी रखते हैं क्या यह जानकारी उन्हें नहीं है जो मध्यम वर्ग के लोगों पर ही हर बार सारा भार डाला जाता है किसी भी कोई भी परेशानी हो परेशान भी यह मध्यमवर्ग होता है हर जगह इसको अडाया जाता  हैं? देखें भारत के एमपी और एमएलए सभी जनप्रतिनिधि अगर सिर्फ पांच ₹500000 लाख रुपया अपने खाते से सरकार को दे देखे कितनी बड़ी रकम बनती है
देश मे 
545 साँसद, 
245 राज्यसभा सांसद 
4120 विधायक 
है।


कुल मिलाकर 4910 जनप्रतिनिधि। 


अगर यह सारे जनप्रतिनिधि मिलकर अपने व्यक्तिगत खातों मे से 5-5 लाख ₹ भारत सरकार को दे।


जो इतनी बड़ी रकम भी नही है इन जनप्रतिनिधियों के लिए। 


तो भारत देश को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 2,455,000,000 लाख ( 2 अरब 45 करोड़ 50 लाख ) रुपये इकट्ठे हो सकते हैं।


क्यों हर बार देश का मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों से ही देश की मदद की अपील की जाती है?


क्या इन राजनेताओं की कोई जिम्मेदारी और जवाबदेही नही है भारत देश के जनता के प्रति?


आखिर क्यों यह माननीय साँसद और विधायक अपनी अपनी साँसद और विधायक निधि के पैसों को ही खर्च कर ही देश के सच्चे जनप्रतिनिधि होने का प्रमाण प्रस्तुत कर अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ लेते है?


जबकि वो पैसा जनता द्वारा ही सरकार को टैक्स के रूप मे देश को चलाने और विकास के लिए दिया जाता है।


क्या अपने जनप्रतिनिधियों से हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यह अपील नही कर सकते देशहित के लिए?


इसलिए हमारी अपने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से प्रार्थना है कि वो भारत देश के इन माननीय जनप्रतिनिधियों से यह अपील करें की वो अपने व्यक्तिगत खातों से 5-5 लाख रुपये देश की सेवा के लिए दान करे।


जिससे देश की जनता को इस बिपत्ति के समय में आर्थिक व स्वास्थ्य कार्यों के लिये पैसों का इंतजाम हो सके।


एक सच्चा भारतवासी


अगर सहमत हो तो शेयर करिये और इस बात को देश के हर नागरिक और प्रधानमंत्री जी तक पहुचाने में हमारी मदद करे।


Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
दुनिया व आज के संदर्भ में भारत की तुलना छोटा बच्चा समझ जाए पर नासमझ नेता नहीं नदीम अहमद
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान