जमात से वापस लौट रहे 14 जमाती ओ को पुलिस ने लिया हिरासत में उत्तराखंड रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के घटना रुद्रपुर जिला प्रभारी की रिपोर्ट देखें क्यों लिया हिरासत में
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। उत्तराखंड में भी 23 मॉर्च से लॉकडाउन जारी है। ऐसे में जिले के सभी बॉडर को सील किया गया है। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस द्वारा बॉडर पार कर रहे लोगो को 14 दिनो क्वारंटाइन किया जा रहा है। आज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग रेलवे पटरी होते हुए जिले में प्रवेश कर गए है। सभी लोग जमात से वापस हल्द्वानी लौट रहे है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 9 लोगो को रूद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास रोक लिया जबकि और 4 लोगो को सिडकुल के पास से हिरासत में लिया गया। जिसके बाद सभी का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है। इस दौरान पुलिस महकमे में हडकंम्प मचा रहा है।
वही एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि बॉडर सील होने के बावजूद सभी 14 लोग लॉक डाउन का उलंघन करने के बाद जिले में दाखिल हुए है। पूछताछ में सभी ने बताया कि वह रामपुर से जमात से लौट रहे है। जिसके बाद सभी का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 13 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है। साथ ही सभी लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।