कड़वा हे पर सत्य है सरकार ने पूरे पर्यतन के साथ कोरोनावायरस को एक ही जगह रोक के रखा परंतु उसके बावजूद भी बहुत लोग इस को मजाक में लेते रहे और लोक डाउन का भी पालन ठीक से नहीं किया अब सरकार लॉक डाउन खोल रही है अब देखना है यह समझदार जनता इस कोरोनावायरस के राक्षस को कैसे रोक पाएगी यह रिक्श अब खुद जनता को ही उठाना पड़ेगा फिर भी सरकार ने बहुत कुछ तरीके हमें बताएं अगर उन तरीकों पर चलते रहे हो हो सकता है हम अपना बचाव कर पाए मेहरबान खान की रिपोर्ट देखे आंखों देखे पर
सरकार एक निश्चित समय तक ही lockdown रख सकती है धीरे धीरे lockdown खत्म हो जाएगा सरकार भी इतनी सख्ती नहीं दिखाएगी क्योंकि
*सरकार ने आपको कोरोना बीमारी के बारे में अवगत करा दिया है, सोशल डिस्टैंसिंग, हैण्ड सेनिटाइजेशन इत्यादि सब समझा दिया है*
*बीमार होने के बाद की स्थिति भी आप लोग देश में देख ही रहे है*
अब जो समझदार है वह आगे लंबे समय तक अपनी दिनचर्या, काम करने का तरीका समझ ले।
*सरकार 24 घंटे 365 दिन आपकी चौकीदारी नहीं करेगी*
*आपके एवं आपके परिवार का भविष्य आपके हाथ में है*
लोकडॉन खुलने के बाद सोच समझ कर घर से निकले एवं काम पर जाये... व नियत नियमानुसार ही अपना कार्य करे l😊🙏
*जिंदगी आपकी फैसला आपका🙏🏻*