पूरी दुनिया ने देखा भारत आज भी चरित्र को सम्मान देता है जय आर्य भूमि हमेशा श्रेष्ठ की  पूजा कीया करती  है आज हिंदुस्तान की जनता ने दिखा दिया है कि सच में आज भी सनातन इनकी रगों में कूट-कूट के भरा है ऐसी कलयुग व्यवस्था में संसार के हित के लिए और जब खुद भी सभी लोग काल के घेरे में फंसे हैं उसके बावजूद भी भारत की जनता में अपनी किसी तरीके की कोई जान बचाने के लिए हताशा या कुंठा में नहीं थी अपनी दृढ़ संकल्प और चरित्रवान नेता के एक इशारे मात्र पर भारत का पुरातन खून उमड़ पड़ा और पूरी पृथ्वीको अद्भत प्रकाश उर्जा से नहला दीय देखे शामली की कुछ झलकियां

पूरी दुनिया ने देखा भारत आज भी चरित्र को सम्मान देता है जय आर्य भूमि हमेशा श्रेष्ठ की  पूजा कीया करती  है आज हिंदुस्तान की जनता ने दिखा दिया है कि सच में आज भी सनातन इनकी रगों में कूट-कूट के भरा है ऐसी कलयुग व्यवस्था में संसार के हित के लिए और जब खुद भी सभी लोग काल के घेरे में फंसे हैं उसके बावजूद भी भारत की जनता में अपनी किसी तरीके की कोई जान बचाने के लिए हताशा या कुंठा में नहीं थी अपनी दृढ़ संकल्प और चरित्रवान नेता के एक इशारे मात्र पर भारत का पुरातन खून उमड़ पड़ा और पूरी पृथ्वीको अद्भत प्रकाश उर्जा से नहला दीय देखे शामली की कुछ झलकियां  की रक्षा करने के लिए मानव जाति की रक्षा करने के लिए रात 9:00 बजे बड़े उत्साह और जोश के साथ देश में दीपावली जैसा माहौल को दीपावली का ही पूरा दृश्य हो गया क्या कोई आता ताई विचार क्या कोई दुष्ट शक्ति भारत की जनता के रहते पूरी पृथ्वी पर कहीं भी टिक सकती है यह सौ करोड़ लोगों की उत्तम भावना का सामना बड़े से बड़ा राक्षस भी नहीं कर सकता आज भारत की जनता ने दिखा दिया है के वह सनातन पुरुष जो इस देश में सोया पड़ा था वह अब जाग चुका है वो दिन दूर नहीं पूरी दुनिया भारत के हर प्राणी का सम्मान करेगी यह बिल्कुल सत्य मानो और यह भी सच है कोरोना भारत की भोली और मानव हित में अपना सर्वस्व कुछ न्योछावर करने वाली जनता के सामने पूरी पृथ्वी पर कोरोना को शरण देने वाले और खुद करो ना अब पृथ्वी पर रहने मैं समर्थ नहीं हो सकता यह कपोल कल्पित बातें नहीं यह सृष्टि भावना रूपी ऊर्जा का अवलंबन लेकर मन ने तैयार की है ऐसी भावना वह भी सैकड़ों करोड़ जनता आत्माओं की एक जैसी भावना एक ही समय पर उठना यह इतनी बड़ी उर्जा है कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता पुरी दुनिया देखे गी 100 करोड जनता रूपी भावना का उर्जा पुंज की विद्युत पावर पुरे विश्व में कुछ भी उलट फेर कर शक्ति हे 


 


रामानंद सागर की पुत्रवधू निशा बेन सागर को नियमानुसार कॉपीराइट का दूरदर्शन ने प्रति एपिसोड ₹25000 भुगतान करने का प्रस्ताव देकर रामायण के पुनः  प्रसारण की अनुमति मांगी।


निशा बेन सागर ने दूरदर्शन को पत्र लिखा कि मुझे खुशी होगी कि आज के बच्चे राम रामायण के बारे में जानेंगे और आप प्रसारण करिए मुझे एक पैसे भी कॉपीराइट के नहीं चाहिए 


और इस तरह निशा बेन ने  रामायण के प्रसारण के लिए प्रति एपिसोड 25000 लेने से इनकार कर दिया।


आप सोचिए 25000 प्रति एपिसोड यानी कितनी बड़ी रकम उन्होंने ठुकरा दी


इसीलिए आज नरेंद्र मोदी जी ने निशा बेनसागर को फोन किया और उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद कहा
सनातन धर्म हमे त्याग और शुद्ध आचरण सिखाती है जिसका एक उदाहरण ये भी है


Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image