*प्रेस नोट*
*दिनांक 02-04/2020/
*थाना खेकड़ा की चौकी डूंडाहेड़ा पर अवैध वसूली की शिकायत पर पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, चौकी इंचार्ज सहित दो उप निरीक्षक व एक हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर तथा दो कांस्टेबल निलम्बित-*देवेंद्र चौहान
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन को 100% प्रभावी बनाने के लिए जनपद बागपत में सीमावर्ती 11 बैरियर स्थापित किए गए हैं थाना खेकड़ा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी डूंडाहेड़ा पर स्थापित किए गए बैरियर पर आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों से पुलिसकर्मियों द्वारा रुपए वसूलने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। पुलिस अधीक्षक बागपत महोदय ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गोपनीय रूप से जांच कराई गई। गोपनीय जांच उपरांत पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा चौकी डूंडाहेड़ा पर नियुक्त कॉन्स्टेबल हेमंत व कॉन्स्टेबल बबलू दो पहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों से अवैध वसूली करने में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित किया गया है तथा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा व उप निरीक्षक रिछपाल एवं हेड कांस्टेबल वीरेश की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर इन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है। उक्त प्रकरण की जांच सीओ सिटी बागपत को दी गई है।
पीआरओ सैल
जनपद बागपत।
प्रेस नोट* *दिनांक 02-04/2020/ *थाना खेकड़ा की चौकी डूंडाहेड़ा पर अवैध वसूली की शिकायत पर पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, चौकी इंचार्ज सहित दो उप निरीक्षक व एक हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर तथा दो कांस्टेबल निलम्बित-*देवेंद्र चौहान