पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किया गया पास या संस्था का आईकार्ड लेकर चले पात्रकार , डीजीपी*
प्रदेश पुलिस के मुखिया ने सभी एसपी सहित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा है कि पत्रकारों सहित अखबारों का वितरण करने और जरूरी सेवाओ में लगे कर्मचारियों अधिकारियों को नही रोका जा सकता साथ ही इनके आवागवन में किसी प्रकार की परेशानी न आए इसका भी विशेष ख्याल रखे, बशर्ते इन सभी के पास पुलिस या प्रशासन से दिया गया पास या फिर सम्बंधित विभाग या संस्था की आईडी हो।