शामली 4 अप्रेल 2020 सूचना विभाग प्रकाश नार्थ। नवीन कुमार जैन की रिपोर्ट
शामली के जैन मुहल्ला के लगभग 80 वर्षीय आर के जैन ने 10 लाख का चेक जिलाधिकारी राहत कोष शामली के लिए सौंपा। उप जिलाधिकारी सन्दीप कुमार को चैक सौंपते हुए।
आर के जैन ने कहा कि इस समय विश्वभर में भंयकर संक्रामक रोग कोरोना- 19 जैसी प्राणघातक महामारी मचाए हुए है, जिससे हमारा देश भारतवर्ष भी अछूता नहीं है।