शामली  के तमाम अवाम और ख़ास तौर पर मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि आपके आसपास से जो भी लोग बीते 40-50 दिन के भीतर जमात में गए हैं या मरकज़ निज़ामुद्दीन गए हैं वो बिना किसी डर या हिचकिचाहट के ख़ुद सामने आएं और प्रशासन को इस बारे में बताएं,प्रशासन उन सब लोगों की तमाम मेडिकल जांच का इंतज़ाम निशुल्क कर रहा है,अगर कोई कोरोना से बीमार है तो उसका मुकम्मल और बेहतर इलाज होगा और अगर वो सेहतमंद है तब भी जांच के बाद उनको 14 दिन के लिए क्वारन्टीन किया जाएगा जिससे वो खुद और उनके घरवाले सुरक्षित हो सकें,सरकार और शासन प्रशासन उनके साथ साथ उनके परिजनों और तमाम अवाम की सेहत की हिफाज़त के लिए ही दिन रात मेहनत कर रहा है,अगर आप लोग ख़ुद सामने नही आएंगे तो बाद में अगर किसी भी ज़रिए से पुलिस प्रशासन को ये बात मालूम होती है तब ऐसे लोगो के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज होगा आस मोहम्मद संवाददाता शाह टाइम्स श्यामली जिससे आप और आपके परिजन परेशानी में पड़ सकते हैं

शामली  के तमाम अवाम और ख़ास तौर पर मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि आपके आसपास से जो भी लोग बीते 40-50 दिन के भीतर जमात में गए हैं या मरकज़ निज़ामुद्दीन गए हैं वो बिना किसी डर या हिचकिचाहट के ख़ुद सामने आएं और प्रशासन को इस बारे में बताएं,प्रशासन उन सब लोगों की तमाम मेडिकल जांच का इंतज़ाम निशुल्क कर रहा है,अगर कोई कोरोना से बीमार है तो उसका मुकम्मल और बेहतर इलाज होगा और अगर वो सेहतमंद है तब भी जांच के बाद उनको 14 दिन के लिए क्वारन्टीन किया जाएगा जिससे वो खुद और उनके घरवाले सुरक्षित हो सकें,सरकार और शासन प्रशासन उनके साथ साथ उनके परिजनों और तमाम अवाम की सेहत की हिफाज़त के लिए ही दिन रात मेहनत कर रहा है,अगर आप लोग ख़ुद सामने नही आएंगे तो बाद में अगर किसी भी ज़रिए से पुलिस प्रशासन को ये बात मालूम होती है तब ऐसे लोगो के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज होगा आस मोहम्मद संवाददाता शाह टाइम्स श्यामली जिससे आप और आपके परिजन परेशानी में पड़ सकते हैं
अल्लाह के वास्ते आपसे हाथ जोड़कर गुजारिश है कि अच्छे शहरी सच्चे भारतीय होने आए सबूत दें और खुद सामने आकर प्रशासन को इस बारे में जानकारी दीजिये,यक़ीन जानिए ये आपके और तमाम अवाम के फायदे के लिए है,शासन प्रशासन को पूरा सहयोग दीजिये,गांव के प्रधानों,वार्डो के पार्षदों से भी गुजारिश है कि अगर आपके पास ऐसे लोगो की जानकारी हो और वो डर की वजह से सामने न आ रहे हों तो आप उनका होंसला बढ़ाकर उनको साथ लेकर शासन प्रशासन से राब्ता कायम कीजिये प्रशासन को सहयोग कीजिये::आस मौहम्मद शाह टाइम्स


Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
शामली इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर राजेंद्र गोयल
Image