शामली के तमाम अवाम और ख़ास तौर पर मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि आपके आसपास से जो भी लोग बीते 40-50 दिन के भीतर जमात में गए हैं या मरकज़ निज़ामुद्दीन गए हैं वो बिना किसी डर या हिचकिचाहट के ख़ुद सामने आएं और प्रशासन को इस बारे में बताएं,प्रशासन उन सब लोगों की तमाम मेडिकल जांच का इंतज़ाम निशुल्क कर रहा है,अगर कोई कोरोना से बीमार है तो उसका मुकम्मल और बेहतर इलाज होगा और अगर वो सेहतमंद है तब भी जांच के बाद उनको 14 दिन के लिए क्वारन्टीन किया जाएगा जिससे वो खुद और उनके घरवाले सुरक्षित हो सकें,सरकार और शासन प्रशासन उनके साथ साथ उनके परिजनों और तमाम अवाम की सेहत की हिफाज़त के लिए ही दिन रात मेहनत कर रहा है,अगर आप लोग ख़ुद सामने नही आएंगे तो बाद में अगर किसी भी ज़रिए से पुलिस प्रशासन को ये बात मालूम होती है तब ऐसे लोगो के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज होगा आस मोहम्मद संवाददाता शाह टाइम्स श्यामली जिससे आप और आपके परिजन परेशानी में पड़ सकते हैं।
अल्लाह के वास्ते आपसे हाथ जोड़कर गुजारिश है कि अच्छे शहरी सच्चे भारतीय होने आए सबूत दें और खुद सामने आकर प्रशासन को इस बारे में जानकारी दीजिये,यक़ीन जानिए ये आपके और तमाम अवाम के फायदे के लिए है,शासन प्रशासन को पूरा सहयोग दीजिये,गांव के प्रधानों,वार्डो के पार्षदों से भी गुजारिश है कि अगर आपके पास ऐसे लोगो की जानकारी हो और वो डर की वजह से सामने न आ रहे हों तो आप उनका होंसला बढ़ाकर उनको साथ लेकर शासन प्रशासन से राब्ता कायम कीजिये प्रशासन को सहयोग कीजिये::आस मौहम्मद शाह टाइम्स
शामली के तमाम अवाम और ख़ास तौर पर मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि आपके आसपास से जो भी लोग बीते 40-50 दिन के भीतर जमात में गए हैं या मरकज़ निज़ामुद्दीन गए हैं वो बिना किसी डर या हिचकिचाहट के ख़ुद सामने आएं और प्रशासन को इस बारे में बताएं,प्रशासन उन सब लोगों की तमाम मेडिकल जांच का इंतज़ाम निशुल्क कर रहा है,अगर कोई कोरोना से बीमार है तो उसका मुकम्मल और बेहतर इलाज होगा और अगर वो सेहतमंद है तब भी जांच के बाद उनको 14 दिन के लिए क्वारन्टीन किया जाएगा जिससे वो खुद और उनके घरवाले सुरक्षित हो सकें,सरकार और शासन प्रशासन उनके साथ साथ उनके परिजनों और तमाम अवाम की सेहत की हिफाज़त के लिए ही दिन रात मेहनत कर रहा है,अगर आप लोग ख़ुद सामने नही आएंगे तो बाद में अगर किसी भी ज़रिए से पुलिस प्रशासन को ये बात मालूम होती है तब ऐसे लोगो के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज होगा आस मोहम्मद संवाददाता शाह टाइम्स श्यामली जिससे आप और आपके परिजन परेशानी में पड़ सकते हैं