शामली*वरूण संगल को व्यापार मण्डल से निष्कासित किया गया :घनश्याम दास गर्ग*
*शामली*
जनपद के कैराना नगर इकाई में नगर अध्यक्ष युवा के पद पर कार्यरत वरुण संगल मैसर्स सुरेंद्र कुमार विनोद कुमार को व्यापार मंडल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तथा इस संकट की घड़ी में व्यापार मंडल द्वारा जारी गाइडलाइन एडवाइजरी के विरुद्ध चलने के कारण पद मुक्त किया जाता है शीघ्र ही उनके पद पर दूसरे अनुशासित व्यापारी की नियुक्ति की घोषणा कर दी जाएगी।
*घनश्याम दास गर्ग (प्रदेश अध्यक्ष)*
*पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल*