सोनिया गांधी का देश की जनता से मार्मिक अपील कहां भारत की जनता को सरकार का साथ देना चाहिए अपनी जान की रक्षा के लिए हमें भी सबको संयम के साथ अपने घर पर ही रहना चाहिए यही कोरोना से बचने का मूल मंत्र है देखिए और क्या-क्या कहा सोनिया गांधी आंखों देखे अपराध पर
*कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का देशवासियों के नाम संदेश।*
*मेरे प्यारे देशवासियों मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे-सोनिया गांधी*
*इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद करती हूँ-सोनिया गांधी*
आशा करती हूं आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे-सोनिया गांधी
आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें-सोनिया गांधी
समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें-सोनिया गांधी
बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क या गमछा लगाकर-सोनिया गांधी
आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें-सोनिया गांधी
कोरोना के संकट से निपटने में आप सभी का इस लड़ाई में खड़े रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है-सोनिया गांधी
हम इस मुश्किल समय में आपके परिवार जनो; पति-पत्नी-बच्चों; माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते-सोनिया गांधी
जोखिम होने के बावजूद भी आपके सहयोग और समर्थन से ही आप इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं-सोनिया गांधी
इनको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है-सोनिया गांधी
हमारे ये योध्दा व्यक्तिगत सुरक्षा की अभाव होने के बावजुद भी इस लड़ाई को जीतने में दिन-रात एक किए हुए हैं-सोनिया गांधी
हमारे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाज सेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी के बावजूद इलाज कर रहे हैं-सोनिया गांधी
पुलिस और जवान पहरा देकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहे हैं-सोनिया गांधी
सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सफाई बनाए हुए हैं-सोनिया गांधी
सरकारी अफसर भी चौबीसों धंटे इस वायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं-सोनिया गांधी
लेकिन आपके-हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है-सोनिया गांधी
कई जगहों पर डॉक्टर्स के साथ गलत व्यवहार की खबरें आ रही है, ये काफी गलत है-सोनिया गांधी
हमारी सभ्यता और संस्कृति ऐसी नहीं है-सोनिया गांधी
हमें इन सबका सहयोग और समर्थन करना चाहिए-सोनिया गांधी
इस संकट में आप ही में से कई लोग अपने स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास कर रहे हैं-सोनिया गांधी
कोई लोगों को खाना खिला रहा हैं; कोई मास्क बॉंट रहा है; कोई सेनेटाइजर बांट रहा है; कोई गरीबों तक राशन पहुॅंचा रहा है-सोनिया गांधी
हर हिंदुस्तानी कोरोना से इस लड़ाई को जीतने में एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है-सोनिया गांधी
आप सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं-सोनिया गांधी
आज जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, तो कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आप सभी योध्दाओं की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है-सोनिया गांधी
आप सभी अपने घरों में रहें....सुरक्षित रहें-सोनिया गांधी